- Advertisement -
ज्योतिनगर -नागिनझोरकी में चेहरा देखकर हुई अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई..
कोरबा@M4S:प्रशासन की टीम ने कल ज्योतिनगर-नागिनझोरकी में वन भूमि से बेजा-कब्जा हटाया। अतिक्रमण कर बनाए गए 120 मकानों को गिराया गया। लेकिन यहां प्रशासन ने छोटे मकानों को तो ढहा दिया लेकिन रसूखदारों के मकानों पर बुलडोजर नहीं चलाया। जिला प्रशासन की कार्रवाई पर उंगलियां उठने लगी है। कल प्रभावित लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे के आवास का घेराव कर दिया था। अतिक्रमण हटाओ अभियान की यह कार्रवाई कई सवाल उठाने लगी है। बताया जाता है कि उक्त स्थल में ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के अलावा वर्तमान उपाध्यक्ष अनूप यादव, पार्षद दिलीप सिंह, मुकेश जायसवाल, पार्षद पतिराम कंवर, रामू कंवर व समारू कंवर सहित अन्य रसूखदार लोगों ने यहां बेजा कब्जा कर रखा है। कई लोगों ने तो यहां चॉल बनाकर मकानों को किराए में दे दिया है, वहीं रसूखदारों के बेजा कब्जा की जमीन पर फार्म हाउस बनाए गए हैं। प्रशासन ने इनके बेजा कब्जा को छोड़ दिया है जो कई सवालों को जन्म दे रही है।
कल कार्रवाई में 120 मकान तोड़े गए हैं। आगे भी यहां अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में छोटा-बड़ा नहीं देखा जाएगा। काफी लोग अभी भी यहां बेजा कब्जा किए हुए हैं।
वीरेंद्र बहादुर पंचभोई, एसडीएम कटघोरा