- Advertisement -
कमलनाथ-भूपेश पर भी रहेगा दारोमदार
रायपुर@M4S:मिशन 2018 को लेकर पार्टियाँ चुनावी मोड़ में आ चुकी है। कांग्रेस ने सत्ता की कुर्सी तक का रास्ता तय करने रोडमैप भी बना लिया है,जो कांग्रेस की चुनावी नैय्या पार लगाएंगे ऐसे चेहरे भी पार्टी आलाकमान ने तय कर लिए हैं,इस कड़ी में मध्यप्रदेश में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में यह खास जिम्मेदारी पहले ही कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत को दे चुके हैं। जिससे साफ है कि इस बार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में यह दो चेहरे ही कांग्रेस की चुनावी नैया पार लगाने में खास भूमिका निभाएंगे।
बात इन दोनों राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की करें तो छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और मध्यप्रदेश में कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस को सत्ता में लौटाने कमलनाथ और भूपेश पर दारोमदार रहेगा ।