रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ राज्य से जाकर विभिन्न देशों में रह रहे अप्रवासी भारतीयों को एक सूत्र में पिरोने तथा छत्तीसगढ़ की कला,संस्कृति, साहित्य को प्रवासी भारतीयों के मध्य जीवंत बनाए रखने एवं उनकी प्रगति के लिए प्रचार-प्रसार व सुझाव हेतु सूचना प्रेषित करने छत्तीसगढ़ सरकार ने एनआरआई सेल का गठन किया है। इस सेल में एक बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी कोरबा जिले के निवासी पल्लव शाह को सौंपी गई है। उन्हें एनआरआई सेल का संयोजक नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग ने एक आदेश जारी कर इस हृक्रढ्ढ ष्टद्गद्यद्य का समन्वयक छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला से के बोस्टन में रहकर अपना व्यवसाय करने वाले पल्लव शाह को बनाया है । पल्लव शाह के कोऑर्डिनेटर (समन्वयक) बनने से छत्तीसगढ़ राज्य के विदेश में रहने वाले नागरिकों को जोड़ा जा सकेगा। इस नियुक्ति से कोरबा जिला गौरवान्वित हुआ है और पल्लव शाह के शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है तथा उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।