छठ घाटों में उमड़ा आस्था का सैलाब

- Advertisement -

छठ घाटों में उमड़ा आस्था का सैलाब
चार दिवसीय महापर्व छठ का हुआ समापन
कोरबा@M4S:लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ का बुधवार को भगवान भास्कर को अघ्र्य देने के साथ समापन हुआ। तडक़े छठ व्रतियों ने अपने परिजनों और ईष्टजनों के साथ तालाब तथा नदियों के किनारे बनाए गए घाटों पर पहुंचकर सूर्योदय की किरणें फूटते ही पारंपरिक विधि विधान से उगते सूर्य को अघ्र्य दिया। पूर्वांचल समाज के लोगों ने देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इससे पूर्व मंगलवार की शाम अस्तांचलगामी सूर्य को व्रतियों और श्रद्धालुओं ने पहला अघ्र्य दिया था। छठ पर्व को लेकर पूर्वांचल समाज के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। खासकर आज सुबह जिले के प्रसिद्ध छठघाटों में मेला सा माहौल रहा। बच्चों ने खूब पटाखे फोड़े। बैंड-बाजा व गीत संगीत के साथ छठ मईया की पूजा की गई।

सोशल मीडिया में अपडेट रहे युवा
आधुनिकता के इस दौर में युवा निष्ठा के पर्व छठ को लेकर अपने स्टेटस व प्रोफाइल अपडेट करते रहे। वाट्स अप, फेसबुक पर निमंत्रण के साथ छठगीतों को शेयर करने व लाइक करने की होड़ लगी रही। कोई छठ से जुड़ी गांव की कहानी और गीतों अपडेट करता रहा। तो कोई व्रतियों को निष्ठा से अनुष्ठान करते लाइव दिखाता रहा। सोशल मीडिया छठ संबंधी पोस्ट से अटा पड़ा रहा। सोशल मीडिया में सुबह से ही युवा वर्ग एक्टिव हो गया था।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!