चेम्बर ने नाप तौल निरीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, निलंबित करने की मांग, चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

- Advertisement -

कोरबा:जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने विधिक माप विज्ञान ( नाप तौल ) विभाग के निरीक्षक पालसिंह डहरिया पर कई संगीन आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल निलंबित करने की मांग की है। साथ ही तीन दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर नगर बंद सहित पूरे जिले में चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
चेम्बर अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि नापतौल निरीक्षक पालसिंह डहरिया के सम्पूर्ण कार्यकाल की जांच की जानी चाहिए। उनके खिलाफ अनेक गंभीर मामले सामने आएंगे।उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में चेम्बर की ओर से कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें पालसिंह डहरिया को तत्काल निलंबित करने, श्री नारायण पार्वती धर्मकांटा के संचालक और अन्यों के खिलाफ उरगा पुलिस थाना में दर्ज झूठी रिपोर्ट को निरस्त करने और निरीक्षक पालसिंह डहरिया को सेवा से बर्खास्त करने का प्रस्ताव शासन को भेजने की मांग की गई है। रामसिंह अग्रवाल का कहना है कि विधिक माप विज्ञान (नापतौल) विभाग में पदस्थ निरीक्षक पालसिंह डहरिया द्वारा अपने अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए जिले के व्यापारियों को डरा- धमकाकर अवैध वसूली और भयादोहन करना आम बात हो गयी है। अभी तत्कालीक घटना श्री नारायण पार्वती धर्मकांटा के सत्यापन के लिए दो लाख रूपयों की रिश्वत मांगने एवं पुलिस थाना उरगा में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने का सामने आया है। उनका कहना है कि धर्मकांटा संचालक ने 27 नवंबर 2021 को धर्मकांटा संचालन के लिए ई.चालान के जरिये तीन हजार रूपए का भुगतान किया था। धर्मकांटा संचालक ने 25 मार्च 2022 को उपरोक्त तीन हजार रूपये जमा करने का उल्लेख करते हुए धर्मकांटा के सत्यापन के लिए ऑन लाईन आवेदन किया था। इसके पश्चात 12 अप्रैल 2022 को नापतौल निरीक्षक पालसिंह डहरिया द्वारा श्री नारायण पार्वती धर्मकांटा पहुंचकर रसीद नम्बर 418/ 47 केजरिये सात हजार रूपये की राशि पुन: जमा करायी गयी। नापतौल निरीक्षक पालसिंह डहरिया 25 अप्रैल 2022 को धर्मकांटा पहुंचे। जहां उन्होंने धर्मकांटा संचालक से सत्यापन के बदले दो लाख रूपयों के रिश्वत की मांग की, लेकिन संचालक ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया।
धर्मकांटा संचालक द्वारा रिश्वत नहीं देने पर नापतौल निरीक्षक पालसिंह डहरिया द्वारा मौके पर अश्लील गाली गलौच की गयी। संचालक एवं मौके पर उपस्थित अन्य कर्मचारियों के साथ धक्का- मुक्की की गयी। धर्मकांटा का मॉनिटर निकालकर अपने साथ ले जाया गया। इतना ही नहीं धर्मकांटा संचालक और अन्यों के खिलाफ उरगा पुलिस थाना में झूठी रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!