चुनावों में लोग बिहार की तरह बीजेपी को सबक सिखाएं: राहुल

- Advertisement -

गुहाटी(एजेंसी):कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए उनपर निजी हमले करने का आरोप लगाया। राहुल ने असम के सिलचर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में राज्य के लोग बिहार के लोगों की तरह भाजपा को सबक सिखाएंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री ने गुरुवार को लोकसभा में दिए भाषण के दौरान मुझपर हमला बोला, लेकिन बुधवार को पूछे गए मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, मोदी ने अपने भाषण के दौरान मेरे पिता राजीव गांधी, दादी इंदिरा गांधी के बयानों को उद्धृत किया, लेकिन जो जलते हुए सवाल मैंने पूछे उसका जवाब नहीं दिया।

राहुल ने प्रधानमंत्री पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया। असम में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्वारा क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा, यह कांग्रेस के 15 साल के शासन में स्थापित भाईचारे और प्रगति को नष्ट कर देगा।

राहुल ने अपने सवालों का जिक्र करते हुए कहा, जितना चाहे आप मुझ पर निजी हमले कीजिए, लेकिन मेरे सवालों का जवाब दीजिए। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रेल बजट का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने असम के लिए वायदों के सिवाय कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, इसके उलट कांग्रेस ने अपने वायदों को पूरा किया है।

राहुल के चार सवाल
– वित्तमंत्री अरुण जेटली की ओर से प्रस्तावित कालेधन को सफेद करने की योजना पर क्या रुख है?
– कालेधन को वापस लाने और प्रत्येक भारतीय के खातें 15 लाख रुपये जमा करने पर क्या प्रगति हुई
– क्या नगा शांति समझौता करने से पहले असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगाई से विचार विमर्श किया गया था?
– मेक इन इंडिया योजना के तहत अब तक कितने लोगों को रोजगार मिला है

प्रधानमंत्री से खफा होने की वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में बयान देते हुए कहा था कुछ लोग उम्र के साथ बढ़ते हैं, लेकिन उनकी समझ नहीं बढ़ती। इसलिए वे किसी चीज को समझने में अधिक समय लेते हैं। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था। मोदी ने कहा था कि विपक्ष हीनभावना से ग्रस्त है और इसलिए संसद को बाधित कर रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!