पैरोल पर छूटा है एक आदतन अपराधी, अन्य आरोपी भी हैं शातिर
कोरबा@M4S: कोरबा के राताखार बाइपास तिराहा के पास चार युवकों ने बीती रात चाकू अड़ाकर ट्रेलर चालक से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली पुलिस के टीम ने टीआई के नेतृत्व में तत्पर कार्रवाई कर 24 घंटे के भीतर चारों आरोपियों को धर दबोचा।जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू नेहरू नगर भैंस खटाल ढोढ़ीपारा निवासी अरूण दास, मनी अग्रवाल के ट्रेलर का परिचालन करता है। कुसमुंडा खदान में ट्रेलर खड़ी कर अरुण बुधवार की रात लगभग 10 बजे राताखार बाइपास मार्ग से घर लौट रहा था कि तिराहा के समीप 4 अज्ञात युवकों ने उसका रास्ता रोक कर धमकाते हुए लूटपाट की। दो व्यक्ति इसके दोनों हाथ को पीछे से पकड़े और तीसरे व्यक्ति ने एक बड़ा सा चाकू निकालकर चेहरे पर रख दिया, चाकू का भय दिखाकर डरा-धमकाकर इसके पैंट के जेब में रखे एक मोबाईल व पर्स को लूट लिया। पर्स में नगदी रकम 4000 रुपए, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड एवं अन्य दस्तावेज था। अरुण ने रात में ही इसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीआई दुर्गेश शर्मा ने टीम गठित कर पतासाजी में तेजी लाई। नशे में साथियों के साथ लूटपाट की बातचीत ने दिया सुरागलुटेरों की तलाश के दौरान पुलिस को मुखबिर से ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति शराब के नशे में अन्य साथियों के साथ लूट करने की बातचीत कर रहा है। तत्काल उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ में अपना नाम दीपक सिंह राजपूत उर्फ भांचा निवासी वैष्णव दरबार बताया। उसने साथियों संतोष केंवट निवासी अमरैयापारा, डिल्ली उर्फ शिवा सतनामी व चंदन गोंड़ दोनों निवासी रामसागर पारा के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया। दीपक की निशानदेही पर तीनों को गिरफ्तार कर लूट में प्रयुक्त लोहे का बड़ा चाकू, लूट की रकम एवं मोबाईल को बरामद कर जप्त किया गया। सिटी कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि चंदन गोंड़ आदतन अपराधी है, जिसके विरुध्द कोतवाली में चोरी, मारपीट के कई प्रकरण दर्ज हैं, फिलहाल मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में जेल से पैरोल पर था। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक लालन पटेल, एएसआई मेलाराम कठौतिया, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, विपिन बिहारी नायक, दिलेर सिंह व कवल चंद्रा की सराहनीय भूमिका रही।पैरोल पर छूटे 2 आरोपियों ने अब तक की वारदातकोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच न्यायालय के निर्देश पर 7 साल से कम सजा वाले मामलों के ऐसे आरोपी जो जेलों में निरुद्ध हैं, उन्हें पैरोल पर छोड़ा गया है। बढ़ते संक्रमण के कारण न्यायालयीन कामकाज फिलहाल बंद है जिससे पैरोल पर छूटे आरोपियों की उपस्थिति भी लंबित है। कल लूट की वारदात में शामिल मुख्य आरोपी चंदन गोंड़ पैरोल पर छूटा था। इससे पहले मोटरसाइकिल चोरी के मामले में सिटी कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा द्वारा जेल भेजे गए कासिफ खान के द्वारा भी पैरोल पर छूटने के बाद 11 मई को एमपी नगर अटल आवास निवासी युवती के साथ बलात्कार व लूटपाट की वारदात को साथी के साथ अंजाम दिया गया था।
चाकू की नोक पर लूट के 4 आरोपी 24 घंटे के भीतर दबोचे गए
- Advertisement -