चंदन कुमार मण्डल ने एनटीपीसी में डायरेक्टर (कामर्शियल) का संभाला पदभार

- Advertisement -

नई दिल्ली@M4S:  चंदन कुमार मण्डल ने १ अगस्त २०२० से एनटीपीसी में
डायरेक्टर (कामर्शियल) का पदभार संभाल लिया है, श्री मण्डल एनटीपीसी के साथ ३५ वर्षों से अधिक समय से हैं और उन्होंने कई व्यावसायिक इकाइयों में अनेक प्रमुख नेतृत्व पदों पर कार्य किया है,श्री मण्डल १९८४ में ९ वें बैच के कार्यकारी प्रशिक्षु (ईटी) के रूप में एनटीपीसी में उपस्थित हुए, उन्हें बिजली क्षेत्र का विस्तृत अनुभव और व्यापक ज्ञान है और उन्होंने बिजली संयंत्र ओर कॉर्पोरेट कार्यों दोनों में काम किया है। उन्होंने रामागुंडम में ३५०० मेगावाट इकाइयों और खलगाँव में ४२१० मेगावाट इकाइयों की परियोजना के निष्पादन और इन्हें शुरू करने के साथ अपनी यात्रा शुरू की।
श्री मण्डल ने एक रणनीतिक योजनाकार के रूप में एनटीपीसी में कई पहल की हैं। १९९८ में श्री
मण्डल कॉरिट कामर्शियल में उपस्थित हो गए जहाँ उन्होंने वाणिज्यिक और विपणन रणनीतियों को
विकसित करने, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पावर परचेज एग्रीमेंट्स (पीपीए) को निष्पादित करने,
सीईआरसी के साथ टैरिफ विनियमों के निर्माण, अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट (यूएमपीपी) बोली में
भागीदारी आदि के लिए काम किया। श्री मण्डल भारत सरकार से भी जुड़े रहे, जहाँ उन्होंने
विद्युत अधिनियम २००३, राष्ट्रीय विद्युत नीति, शुल्क नीति और प्रतिस्पर्धात्मक बोली दिशा-निर्देशों सहित विभिन्न नीतियों और विधियों के निर्माण के लिए एनटीपीसी का प्रतिनिधित्व किया। वे २०१२ में कॉर्पोरेट प्लानिंग में स्ट्रेटेजिक प्लानिंग डिवीजन के प्रमुख के रूप में शामिल हुए और समय-समय पर बिजनेस प्लान की समीक्षा करना, संगठनात्मक पुनर्गठन, कंपनी के जोखिमों की पहचान करने और काम्प्रेहं सिव एंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट नीतियों आदि के माध्यम से इन्हें दूर करने की जिम्मेदारी भी उन्होंने निभाई। श्री मण्डल ने मार्च-२०१५ में खरगोन में बिजनेस यूनिट के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने १३२० मेगावाट की ग्रीन फील्ड पावर परियोजना के निष्पादन का दायित्व संभाला, जिसमें भूमि अधिग्रहण, उपयोग का अधिकार, रास्ते का अधिकार, आर एंड आर प्लान, प्रोजेक्ट प्लानिंग और कंस्ट्रक्शन, स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकार और अन्य वैधानिक प्राधिकरणों के साथ बाउंड्री मैनेजमेंट की जिम्मेदारी भी शामिल है। डायरेक्टर (कामर्शियल) के रूप में उनकी नियुक्ति से पहले, उन्होंने आरईडी-डब्ल्यूआर१, आरईडी (डीबीएफ एंड हाइड्रो), ईडी (पीपी एंड एम) और ईडी (कामर्शियल) के रूप में भी काम किया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!