कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ राज्य की गोल्डन गर्ल और बाल्को रत्न अवार्ड श्रुति यादव को हाल ही में बंग्लौर में “वर्ष 2019 की महिला एचीवर्स” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बालको कर्मचारी श्रुति यादव को यह पुरस्कार शूटिंग खेलों में उनकी अविश्वसनीय उपलब्धियों के लिए मिला। श्रुति यादव 10 मीटर एयर पिस्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय शूटिंग टीम के ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया और राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं।इस पुरस्कार से पहले श्रुति को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था, हाल ही में श्रुति यादव ने राष्ट्रीय मास्टर गेम्स 2019 में शूटिंग स्पर्धा में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता है। राष्ट्रीय स्तर पर इस जीत के साथ उन्हें “यूरोपीय मास्टर गेम्स 2019 ” में भाग लेने के लिए चुना गया है। जो जुलाई 2019 के महीने में इटली में होने वाला है।