कोरबा@M4S: गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से यात्री गाडिय़ों का परिचालन शुरू करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने कमर कस ली है।कुसमुंडा, गेवरा बस्ती, प्रेम नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में व्यापारी व आमजन गेवरा से कोरबा रेल्वे स्टेशन के लिए पैदल कूच किया। व्यापारियों के आंदोलन को पार्षद और जनप्रतिनिधियों ने भी अपना समर्थन दिया। पदयात्रा के कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन परिचालन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
व्यापारियों की पदयात्रा में शामिल जनप्रतिनिधियो ने कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए गेवरा रेलवे स्टेशन से यात्री ट्रेन का परिचालन पुन: शुरू किया जाना चाहिए ।लगभग 8 माह से यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद रखा गया है। दूसरी ओर कोयला लदान से भारी-भरकम राजस्व की कमाई की जा रही है। स्थानीय पार्षद व एम आई सी सदस्य अमरजीत सिंह ने कहा कि गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से यात्री गाडिय़ों को बंद कर क्षेत्र की जनता का उपहास कर रहे हैं। हमने गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से यात्री गाडिय़ों को शुरू करने के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों को लिखित में ज्ञापन सौंपा है। आंदोलन की चेतावनी दी है बावजूद इसके रेल अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रही है।पदयात्रा में अमरजीत सिंह के साथ वार्ड 60 पार्षद अजय प्रसाद,वार्ड 58 पार्षद बसंत चंद्रा, वार्ड 61 पार्षद शाहिद कुजुर, वार्ड पार्षद पार्षद कौशल्या बिंझवार,कांग्रेसी नेता विनय बिंझवार, घुड़देवा पार्षद पवन गुप्ता, एल्डरमेन गीता गवेल, पूर्व एल्डरमेन परमानंद सिंह , कुसमुंडा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सानिश कुमार, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह , कटघोरा अधिवक्ता संघ सचिव अमित सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।वहीं इस आंदोलन को ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप, वार्ड 57 पार्षद व एमआईसी सदस्य सुरती कुलदीप ने भी समर्थन दे दिया। पदयात्रा में युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, नागरिक संघर्ष समिति सहित अनेकों संगठन ने सहभागिता सुनिश्चित की।