कोरबा @M4S; कोरबा में स्काई योजना के तहत छात्र-छात्राओं को बांटे गए मोबाईल मे पक्षपात का आरोप लगाते आईटीआई रामपुर मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या मे कलेक्टोरेट पहुंचे और स्तर और गुड़वत्ताहीन मोबाईल को वापस लेकर नये गुड़वत्ता युक्त मोबाईल देने कि मांग करने लगे, मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौपा। छात्र-छात्राओं का कहना है की गांव मे वितरित कि जाने वाली मोबाईल शैक्षणिक संस्था मे वितरित किया जा रहा है अन्य संस्थानों मे भारत 4 मोबाईल वितरित किया गया है जो एजुकेशन के हिसाब से ठीक है, लेकिन आईटीआई रामपुर मे उन्हे भारत 2 मोबाईल वितरित किया गया है। जिसमे रैम कम जीबी का है, स्टोरेज क्षमता कम है, जो कार्य भारत 4 मोबाईल मे किया जा सकता है इसमे सम्भव नही है। जब छात्र-छात्राएँ अपनी मांगो को लेकर पहुंचे तब कोई भी आला अधिकारी मौजुद नही थे जिससे मायुस होकर उन्होने 7 दिनों मे मोबाईल वापस लेकर नये मोबाईल भारत 4 वितरित करने का अल्टीमेटम देकर वापस चले गए