गुरुग्राम@एजेंसी:हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) जिले के उल्लावास गांव में गुरुवार सुबह निमार्णाधीन चार मंजिला इमारत ढह (Building Collapsed) गई। इमारत के मलबे में 7 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में अब तक 6 लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है। एक की तलाश अब भी जारी है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य सुबह से ही जारी है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, उल्लावास हादसे में मारे गए युवक मोहित के पिता जोगिंदर ने सेक्टर-65 थाना में मकान मालिक दयाराम और ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 304-ए के तहत एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे में मारे गए लोग
1. अल्ताफ (24 वर्ष) निवासी बिहार,
2. कुलदीप, गांव करौंदी लाला पोस्ट माडरमऊ, जिला-अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश
3. विशाल, गांव करौंदी लाला पोस्ट माडरमऊ, जिला-अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश
4. मोहित (19 वर्ष), गांव खैरगढ़, जिला फिरोजाबाद
5. आनंद (22 वर्ष) समस्तीपुर, बिहार
6. एक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
बता दें कि मलबे से उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर निवासी कुलदीप का आधार कार्ड मिला है। कुलदीप और विशाल दोनों सगे भाई थे और उनके पिता का नाम राजमन है। हादसे के बाद आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने कहा कि ये इमारत अनधिकृत थी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ईशम सिंह ने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अपने नजदीकी बेस कैंप से घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। दमकल विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से भी मदद मांगी गई है।
उन्होंने कहा कि बचाव दल को कंक्रीट, लोहे की ग्रिल और मलबे को हटाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सात लोगों के फंसे होने की आशंका है। सभी मजदूर हैं।
सिंह ने कहा कि इमारत पहले तीन मंजिला थी। चौथी मंजिल के लिए बुधवार को एक और कंक्रीट की छत रखी गई थी, जो पहले ढही और फिर फौरन ही पूरी इमारत के ढहने का कारण बनी।
वहीं, गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन ने कहा कि अभी तक किसी को नहीं बचाया गया है क्योंकि बचाव टीम अभी भी फंसे हुए लोगों को ढूंढ रही है। वे अभी भी मलबे और लोहे के ग्रिल को हटा रहे हैं। प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि इमारत उल्लावास गांव के रहने वाले एक शख्स की है, जो 125 वर्ग गज जमीन पर बनी थी। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार, इमारत गिरने से आस पड़ोस में जोर की आवाज हुई। इस वजह से आस पड़ोस के लोग जग गए। इसके बाद बाद पुलिस को सूचना दी गयी। बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग उल्लावास निवासी दयाराम की है। बिल्डिंग में बुधवार को चौथी मंजिल पर लैंटर डाला गया था। उसी के बाद बिल्डिंग गिरी है।
गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह मौक़े पर पहुंचे। एनडीआरएफ व प्रशासन ने 250 लोगों को बचाव कार्य में लगाया है। यह बिल्डिंग 4 महीने पहले से बन रही थी। एसडीएम संजीव सिंगला ने कहा कि बेहद ही घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा था। इसके बाद ग्रामीणों ने काम को रोकने की भी अपील की थी। बिल्डिंग को बनाने वाला आरोपी ठेकेदार गांव का ही रहने वाला है।