- Advertisement -
कोरबा@M4S: छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली के शिक्षाविद प्राचार्य एवं केरियर काउंसलर डॉ गजेंद्र तिवारी ने बताया कि शिक्षा एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो हर किसी के जीवन में बहुत उपयोगी है। शिक्षा वह है जो हमें पृथ्वी पर अन्य जीवित प्राणियों से अलग करती है। यह मनुष्य को पृथ्वी का सबसे चतुर प्राणी बनाती है। यह मनुष्यों को सशक्त बनाती हैं और उन्हें जीवन की चुनौतियों का कुशलता से सामना करने के लिए तैयार करती है।
डॉ तिवारी का मानना है कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए जरूरी है कि शिक्षा के उद्देश्यों को निर्माण भौतिक सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक पर्यावरण के आधार पर किया जाए सीखने के लिए उचित पर्यावरण का होना बहुत आवश्यक है । उसके लिए छात्रों के आसपास का वातावरण अधिगम एवं शिक्षा के लिए अनुकूल बनाने अति आवश्यक हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आधुनिक समाज की मांग है। चाहे कोई भी क्षेत्र हो गुणवत्ता की मांग हर जगह होती है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से आशय शिक्षा में गुणों का विकास करना या गुणों का समावेश करना है। जिससे छात्रों एवं शिक्षक उद्देश्यों की प्राप्ति भली-भांति हो सके ।कोरबा जिले में स्थित पाली ब्लॉक में छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध और संकल्पित है। जब किसी कार्य में उस कार्य से संबंधित सभी गुणों का समावेश होता है अर्थात व्यवहारिक एवं सिद्धांत इक दोनों तो उसे उस कार्य की गुणवत्ता के रूप में देखा वह समझा जाता है और यही पहलू शिक्षा में भी होता है ।हम शिक्षा में गुणवत्ता की बात जब करते हैं तो हम ऐसी शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण मानेंगे जो छात्रों को उच्च शिक्षा का लाभ पहुंचाए।