- Advertisement -
कवर्धा @M4S।कवर्धा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत हो गई है। घटना रेंगाखार थाना सरईपतेरा गांव की है। घर के आंगन में खेलते वक्त वे आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। उसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मासूम का नाम निशांत मेरावी और संध्या बताया जा रहा है।