गाउन पहने बेरोजगारों ने किया अनोखा विरोध

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा में बेरोजगारी के मुद्दे पर युवा कांग्रेसियों के पकौड़ा बेचने के बाद अब यूथ इंटक का अनोखा विरोध सामने आया है, यूथ इंटक के कार्यकर्ताओं ने कोरबा के सुभाष चौक पहुंच न केवल लोगो की गाड़ी साफ की बल्कि लोगो के जूते भी साफ किए, ग्रेजुवेशन गाउन पहने युवाओं को सड़क पर गाड़ी साफ करते देख कुछ समय लोग भी चौक गए, विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने हर साल 1 करोड़ लोगो को रोजगार देने का दावा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ  है, यही वजह है कि हम शिक्षित बेरोजगार सड़क पर लोगो के जूते साफ कर रहे है, गाड़ियां साफ कर रहे है, गाड़ी का पंचर बना कर विरोध जता रहे है, क्योंकि अगर पकौड़ा बेचना रोजगार की श्रेणी में आ सकता है तो यह सब काम भी रोजगार की श्रेणी में आता है, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहन लोगो को चाय भी बेची, यूथ इंटक के इस अनोखे विरोध को देख हर कोई हैरान रहा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!