खड़ी मालगाड़ी से ब्रेक लिवर की  चोरी  2 कबाड़ी सहित चार ग्रिफ्तार,एक फ़रार 

- Advertisement -

कोरबा@M4S:खड़ी मालगाड़ी से होरिजेंटल ब्रेक लिवर की चोरी करने वाले 2 नाबालिग सहित 4 चोरों और चोरी का सामान खरीदने वाले 1 महिला सहित 2 कबाड़ी को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है। चोरों का एक सहयोगी युवक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
रेलवे सुरक्षा बल के कोरबा पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात को 6 जून की सुबह 8 बजे अंजाम दिया गया था जिसकी जानकारी 11 बजे सीएसईबी लाईन किलोमीटर संख्या 3/ 9-10 के मध्य टीपी नगर में गाड़ी खड़ी होने के दौरान गार्ड को कुछ लोगों के द्वारा दी गई। स्थानीय कुछ लोगों ने कुछ लड़कों के द्वारा मालगाड़ी का पार्ट्स खोलकर ले जाते हुए देखा था। गार्ड द्वारा जांच करने पर 3 वैगन का होरिजेंटल ब्रेक लिवर गायब पाया गया। गार्ड द्वारा मुख्य यार्ड मास्टर को सूचना उपरांत लिखित शिकायत रेलवे सुरक्षा बल चौकी पोस्ट कोरबा से की गई। शिकायत मेमो के आधार पर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक निरंजन ने मातहतों के साथ चोरों की पतासाजी एवं सामानों की बरामदगी की कार्यवाही शुरू की। इस दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर सीएसईबी रेल लाईन के मध्य स्थित एक अनुपयोगी गुमटी के अंदर 4 लड़कों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इन युवकों ने अपना नाम दिनेश चौहान पिता शिव शंकर चौहान 18 वर्ष, अलबेट ओरो पिता भीमसेन ओरो 18 वर्ष बताया एवं 17 वर्ष के दो नाबालिग चोर सभी निवासी कुंआभ_ा नेहरू नगर वार्ड क्रमांक 25 होना बताया। इन्होंने अपने एक अन्य साथी आशीष साहू उर्फ गुड्डू के साथ लोहा को चोरी करने के बाद गुमटी के अंदर छिपाकर रखना और कबाड़ी को लोहा बेचने के लिये आशीष का इंतजार करना बताया। रेसुब द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चारों आरोपियों की निशानदेही पर टीपी नगर स्थित कबाड़ी पन्ने की दुकान पर सीएसईबी चौकी पुलिस के साथ रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा दबिश दी गई। दुकान में पन्ने की पत्नी जुबेदा बेगम 50 वर्ष, निवासी मुड़ापार मिली। जुबेदा बेगम द्वारा चारों चोरों की पहचान कर एक अन्य व्यक्ति जिसको वह गुड्डू के नाम से जानती है, के द्वारा उसकी दुकान पर विगत दिनों 10 सेट रेलवे का लोहा बेचना बताया। कबाड़ दुकान से उक्त लोहा बरामद किया गया। इसी तरह अमरैयापारा दारू भ_ी के पीछे स्थित कबाड़ी की दुकान में आरोपियों की निशानदेही पर छापा मार कर संचालक मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद जब्बार 42 वर्ष, निवासी चिमनीभ_ा से पूछताछ करने पर उसने भी उक्त चारों लोगों के द्वारा विगत दिनों रेलवे का 3 सेट लोहा बेचना बताया जिसे बरामद कर रेसुब ने जब्त किया। मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने कुल 16 सेट होरिजेंटल ब्रेक लीवर कीमत 39056 रुपए बरामद कर सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 5/2020 धारा 3 (ए), आरपी (यू पी) एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!