कोरबा@M4S: ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल कोरबा में वार्षिक खेल दिवस मडी सोल्स भाग – 2 दिनांक 23/12/19 को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया I विद्यालय के छात्र -छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता एवं खेल स्पर्धाएँ सम्पन्न हुई I कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया I ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के मैदान में वार्षिक खेल दिवस मडी सोल्स भाग – 2 के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ ताईक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी, विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती अंजली अग्रवाल , डायरेक्टर श्री आशीष अग्रवाल एवं प्राचार्या डॉ. स्मिता शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारम्भ किया I उन्होंने मा सरस्वती के चित्र का माल्यार्पण किया I अनिल द्विवेदी ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मानव जीवन का प्रमुख हिस्सा है खेल से तन और ओर शिक्षा से दिमाग स्वस्थ रहता है और ये जीवन के लिये प्रमुख है विद्यालय के छात्रों के आल इंडिया ताईक्वांडो टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों की सराहना की और कहा कि छात्रों को और भी दूसरे खेलों में आगे आकर भाग लेना चाहिए I छात्रों ने ताईक्वांडो एक्ट- का डांस के माध्यम से प्रदर्शन किया तथा यह सन्देश दिया कि हर बच्चे के लिए ‘आत्मरक्षा ‘ करना कितना महत्वपूर्ण है I इस विद्यालय के छ : विद्यार्थियों का चयन ताईक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है जिसमे भाग लेने के लिए चयनित छात्र -छात्राएं जनवरी में दिनांक 10 से 12 को जयपुर ( राजस्थान ) जायेंगे I अतः बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए विद्यालय परिसर में विभिन्न खेल शॉट पुट, डिस्कस थ्रो , बैक बॉल थ्रो , बुक बैलेंस , बैक वाक , अर्रेंज द बैग ,कोन विथ बॉल तथा विभिन्न प्रकार के दौड़ फ्रॉग रेस, स्किपिंग रेस, बो लेग रेस, शटल रेस, स्पून रेस , 50 मी.रेस का आयोजन किया गया I