कौन लेकर भगा था तेंदूपत्ता से भरा ट्रक पढिए पूरी ख़बर 

- Advertisement -
  कोलकाता से आरोपी को कोरबा लेकर पहुंची पुलिस
  पूछताछ में होगा खुलासा
कोरबा@M4S: कोरबा में तेंदूपत्ता लोड एक वाहन गायब होने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल चल रही है। इसी बीच पुलिस ने कोलकाता से एक आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर कोरबा लाया है। जिससे इस मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अहम खुलासे होने की संभावना है। कोरबा वन परिक्षेत्र में वन विभाग के तेंदूपत्ता गोदाम परिसर से ट्रक क्रमांक सीजी 12 एसी 3889  में तेंदूपत्ता लोड कर पश्चिम बंगाल के मालदा के लिए रवाना की गई थी।  वाहन में 20.80 लाख मूल्य का तेंदूपत्ता लोड था। परिवहनकर्ता संदीप केडिया द्वारा परिवहन की अनुमति ली गई थी। बताया जा रहा है, कि गत 13 जनवरी को उक्त वाहन के साथ चालक कमलेश सिंह और गुरु दयाल मालदा के लिए रवाना हुए थे। कोरबा से ट्रक निकलने के 10 दिनों बाद भी मालदा नहीं पहुंची थी। जिसे लेकर परिवहनकर्ता संदीप की ङ्क्षचता बढ़ गयी। उसने अपने स्तर पर पतासाजी शुरू की। ट्रक का कोई सुराग न मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों के सामने भी गंभीर स्थिति पैदा हो गयी।  आखिर संदीप द्वारा पुलिस से इसकी शिकायत की गयी। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच शुरू की। पुलिस को ट्रक का लोकेशन पश्चिम बंगाल अंतर्गत कोलकाता का मिला था। वे जिसके आधार पर  पुलिस की एक टीम को कोलकाता रवाना किया गया।  बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले से जुड़े एक आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर कोरबा लाया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!