कोरबा:@M4S:पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉक डाउन जारी है, ऐसे में गरीबी दिहाड़ी मजदूरों को भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे मुशिकल घड़ी में जिले के नगर सैनिकों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है गुरुवार को जिले के नगर सैनिकों ने शहर के विभिन्न बस्तियों में पहुंचकर गरीब दिहाड़ी मजदूरों को पैकेट भोजन उपलब्ध कराया है नगर सैनिकों का कहना है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा किसी भी गरीब को भोजन की आवश्यकता होने पर उनके पास तत्काल भोजन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि कोई भी भूखा पेट ना रहे, अपनी ड्यूटी के साथ लोगो को भोजन देकर मानवता की मिसाल पेश की है।