कोरबा@M4S: जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 24 फरवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ राज किशोर प्रसाद, महापौर, नगर निगम कोरबा, जिला कोरबा की अध्यक्षता में हायर सेकेण्डरी कोरबा, में स्कूली बच्चों को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजाॅल खिलाकर किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जिला नोडल अधिकारी डाॅ कुमार पुष्पेश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पद्माकर शिन्दे, शहरी खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. दीपक राज, शहरी कार्यक्रम प्रबंकधक अशोक सिंह, शिक्षा विभाग से सहायक परियोजना अधिकारी सह नोडल अधिकारी (एन.डी.डी.) श्री एच.आर. मिरेन्द्र, स्कूल की प्राचार्या श्रीमती इंदु अग्रवाल व शिक्षकगण उपस्थित रहे।
माननीय राज किशोर प्रसाद, महापौर के द्वारा कृमि नाशक दवा एलबेंडाजाॅल के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि कृमि नाशक दवा एलबेंडाजाॅल की दवा 1 से 19 वर्ष तक हर बच्चों को अनिवार्य रूप से खाना चाहिए ताकि खून की कमी में सुधार हो और उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। माननीय महापौर जी ने जिले के समस्त अभिवावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को एलबेंडाजाॅल की दवा का सेवन अवश्य करावें।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक पदमाकर सिन्दे के द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि कृमि नियंत्रण की दवा से खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर, कार्यक्षमता एवं औसत आयु में बढ़ोत्तरी तथा स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोत्तरी होती है। जिले में कुल 2386 स्कूल एवं 2539 आॅगनबाड़ी केन्द्रों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस दिनांक 24 फरवरी 2020 को 1 से 19 वर्ष तक के 551167 बालक-बालिकाओं को कृमि नाशक गोली खिलाये जाने का लक्ष्य है एवं छुटे हुए बच्चों को माॅप-अप दिवस 28 फरवरी 2020 को कृमि नाशक गोली खिलायी जावेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.बी. बोडे ने आम जनता से अपील की है कि जो बच्चे कृमि नाशक गोली खाने से वंचित रह गये है उन्हें माॅप-अप दिवस, 28 फरवरी 2020 को कृमि नाशक गोली खिलाये जाने की जानकारी अपने आस-पास के जनता को देने में महती भूमिका का निर्वहन करें तथा कार्यक्रम की शत् प्रतिशत सफलता हेतु अपना योगदान दें, आपका प्रयास बच्चों में होने वाली कृमि को नियंत्रित कर सकता है।
कोरबा:राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का हुआ शुभारंभ महापौर राज किशोर प्रसाद ने स्कूली बच्चों को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजाॅल खिलाकर किया
- Advertisement -