कोरबा@M4S:यूथ मुस्लिम कमेटी द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज के 110 वर्ष गाठ छठी शरीफ के मौके पर रक्तदान कार्यक्रम जिला चिकित्सालय कोरबा में किया गया। रक्तदान कार्यक्रम में जिले भर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल हुए रक्तदान कार्यक्रम में सामाजिक सौहार्द्र का वातावरण देखने को मिला मुस्लिम युवाओं के साथ-साथ हिंदू समाज के युवा भाई भी रक्तदान कार्यक्रम में शामिल होकर सामाजिक एवं धार्मिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की। रक्तदान कार्यक्रम में युवाओं के साथ साथ युवतियों ने भी हिस्सा लिया।
रक्तदान कार्यक्रम के दौरान अचानक पहुंचे पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर ने मुस्लिम युवाओं के इस कार्य को देखकर सराहा, यूथ मुस्लिम कमेटी कोरबा के सदर सोहेल अहमद ने कहा कि कोरोना काल के वक्त बहुत से लोग रक्त की कमी से भी मृत्यु को प्राप्त हो गए इस रक्तदान कार्यक्रम को कराने के पीछे एक प्रयास है की रक्त की कमी से समाज का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति पीड़ित ना हो और वक्त रहते उन्हें रक्त की जरूरत पूरी हो सके। रक्तदान कार्यक्रम में लगभग 110 लोगो ने हिस्सा लिया।रक्तदाताओं को प्रशासन और यूथ मुस्लिम कमेटी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए यूथ मुस्लिम कमेटी के सदर सोहेल अहमद ने सभी रक्तदाताओं का और कार्यक्रम के सफल आयोजन के सहभागियों का आभार व्यक्त किया है।