कोरबा@M4S: कोरबा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार ने गुरूवार को बरसते पानी में भी गांवो का दौरा कर धान चबूतरा, गौठान एवं चारागाह, कूप निर्माण, पौधारोपण आदि कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें निर्देषित किया कि सभी धान चबूतरा 02 दिवस में पूर्ण कर लिये जाये। उन्होेंने अधिकारी/कर्मचारीयो को निर्देषित किया कि गांव के गौठानों को और भी सषक्त एवं सुन्दर बनाया जाये।
छत्तीसगढ़ की महात्वाकांक्षी ग्राम सुराजी योजना एन.जी.जी.बी. के तहत गांव में बनाये गये गौठानों को स्वसहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं के आजीविका केन्द्र बनाने के लिए श्रीमती किरण कौषल कलेक्टर कोरबा के द्वारा सतत् प्रयास किये जा रहे है। इसी श्रृंखला में गुरूवार को श्री कुमार ने पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायतत बिंझरा में धान संग्रहण हेतु चबूतरा निर्माण कार्य को देखा। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बिंझरा में बहुत मात्रा में धान संग्रहण होता है, इसलिए धान चबूतरा का निर्माण उनके लिए उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। उन्होनें निर्देषित किया कि सभी ग्राम पंचायतों में 500 पौधे लगाये जावे जिनकी सुरक्षा केे लिए ट्री गार्ड भी लगायें। इसके पष्चात् उन्होनें ग्राम पंचायत भावर के महोरा गौठान मे सीपिटी, फेंसिग , कोटना निर्माण, पैरावट, पानी टंकी आदि संरचनाओं का निरीक्षण किया। गौठान में पषुओं के लिए पानी टंकी में पानी भरा ना होने पर सरपंच/सचिव पर नाराजगी जताते हुये उन्होंने श्री निषंत कुमार कलेष, कृषि विस्तार अधिकारी के 01 दिवस का वेतन संचयी प्रभाव से काटने के निर्देष दिये।
सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये गोबर उत्पाद- गमलों, मूर्तियों का अवलोकन किया तथा बी.पी.एम. को निर्देषित किया कि गमलों का विक्रय ग्राम पंचायत में करायेे। उन्होनें सी.ई.ओ. जनपद पंचायत एवं ई. आर.ई.एस. को निर्देषित किया कि गौठान एवं चारागाह में विभिन्न मदों से कराये गये निर्माण कार्योें के सूचना पटल अनिवार्यतः बनाये जाए। गौठानो को आजीविका का केन्द्र बनाने के लिए डी. एम. एफ. मद से गौठान समिति को दिये जाने वाले कृषि यंत्र-ट्रेक्टर, केज व्हील, कलटीवेटर, लेवलर आदि के रखरखाव एवं किराया दर निर्धारण नही होने पर श्री हरपाल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को सख्त निर्देष दिये कि सचिव और सी.ई.ओ. के सयुक्त रूप से आज ही कृषि यंत्रो का उपयुक्त किराया दर निर्धारित कर, गौठान समिति के लिए हस्तांतरित करें। चारागाह में स्वसहायता समूह के द्वारा लगाये गये नैपियर ग्रास एवं सब्जी उत्पादन के लिए उत्साहवर्धन किया। उन्होने चारागाह में चारा उत्पादन एवं सब्जी उत्पादन के लिए समूहों को अलग-अलग जिम्मेदारी तय करने की बात कही।
सी ई ओ कुंदन कुमार ने महोरा गौठान के समीप अहीरन नदी को भी देखा, तथा उन्होने कार्यपालन अभियंता, सिचाई विभाग को निर्देषित किया कि सिचाई सुविधा हेतु जो भी संरचनाओं का निर्माण किया जा सकता है, उनका अवलोकन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करे। उन्होनें कहा कि यहां पर प्राकृतिक संसाधन अच्छे है, जिससे विकास की संभावनाये अधिक है। उन्होनेे जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत रैनपुर खुर्द के गौठान एवं चारागाह का भी निरीक्षण किया। इस गौठान में सभी सरंचानाये निष्चित समय अवधि में पूर्ण कराने पर रोजगार सहायक श्रीमती उत्तरा बघेल को इस सप्ताह का श्रेष्ठ कर्मचारी के रूप में सम्मानित करने के निर्देश दिये।
कोरबा:बरसते पानी में सी. ई. ओ. ने किया कार्यो का निरीक्षण
- Advertisement -