कोरबा:निगम सामान्य सभा कराये साउंड सिस्टम की व्यवस्था विपक्षी पार्षद कर देंगे:हितानंद

- Advertisement -

कोरबा@M4S:नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने आयुक्त को पत्र लिखकर सामान्य सभा अविलंब कराने की मांग की, जिसमें उन्होंने जिक्र किया है की छत्तीसगढ़ के स्थानीय नगरीय निकायों में सामान्य सभा की बैठक को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु 23 मार्च को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया था। दिनांक 18.6.2020 को छत्तीसगढ़ नगरी निकाय और विकास विभाग की ओर से जारी आदेश के बाद 13 जुलाई को राजीव गांधी ऑडिटोरियम में सामान्य सभा होनी निश्चित की गई थी। परंतु ऑडिटोरियम में साउंड सिस्टम की चोरी होने की वजह से सामान्य सभा को साउंड सिस्टम की व्यवस्था होने तक पुनः स्थगित कर दिया गया। महोदय यदि नगर पालिक निगम जिसका सालाना बजट लगभग 800 करोड रुपए से अधिक है, साउंड सिस्टम की व्यवस्था करने में सक्षम नहीं है तो सभी विपक्षी पार्षद गण सामान्य सभा के लिए साउंड सिस्टम का खर्च वहन करने को तैयार हैं।
 महापौर एवं सभापति, सामान्य सभा कराने से ,क्यो भयभीत है समझ से परे है, उन्होने चेतावनी दी 31 जुलाई से पहले सामान्य सभा कराई जाए, अन्यथा विपक्षी पार्षद गण आंदोलन करने को बाधित होंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!