कोरबा@M4S: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का धुआंधार जनसंपर्क एवं वार्डो मे सम्मेलन का कार्यक्रम जारी है। आयोजनां एवं बैठको में लोगों के द्वारा अजीत जोगी की सरकार बनाने का संकल्प लिया जा रहा है। वार्ड सम्मेलन के क्रम मे आज दर्री-जमनीपाली ब्लाक के वार्ड क्रमांक 51 लाटा बस्ती में वार्ड सम्मेलन किया गया। मुख्य रूप से पार्टी के कोरबा लोकसभा प्रभारी ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव अग्रवाल, कोरबा विधानसभा प्रत्याशी रामसिंह अग्रवाल, जांजगीर लोकसभा प्रभारी अर्चना उपाध्याय, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह कंवर, जिला महासचिव मनीराम जांगडे़ विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इनका स्वागत लाटा के कार्यकर्ताओं बस्ती वासियों के द्वारा पुष्पहार पहनाकर किया गया। इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र उपाध्याय ने आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी को हल चलाता किसान छाप में मोहर लगाकर जोगी की सरकार बनाने का आव्हान किया। जिलाध्यक्ष शिव अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव में जकांछ के कोरबा विधानसभा प्रत्याशी रामसिंह अग्रवाल को चुनकर प्रदेश में अंजीत जोगी की सरकार बनाने की अपील जनता से की। शिव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे- बट्टे है और इनसे विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती। पन्द्रह साल प्रदेश में भाजपा की सरकार रहने और कोरबा नगर निगम की सत्ता में भी 15 साल तक भाजपा और कांग्रेस की सत्ता होने के बाद भी कितना विकास हुआ है यह आप सब भली भांति जानते है। अपना और क्षेत्र का विकास करने के लिए अब सही प्रत्याशी रामसिंह अग्रवाल को चुनकर प्रदेश में जोगी की सरकार बनाना है। विधानसभा प्रत्याशी रामंिसंह अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता मे आयी है तब से जनता कराह रही है। चारों ओर अराजकता और निराशा का वातावरण है।
राज्य की सरकार युवाओं को रोजगार दे सकने में नाकाम रही है। हमारे नेता अजीत जोगी ने शपथ ली है कि सरकार बनते ही स्थानीय युवाओं को रोजगार अथवा स्वरोजगार देंगे। पार्टी के द्वारा जोगी लाओ – रोजगार पाओ का नारा दिया गया है और शिविर लगाकर बेरोजगार युवाओं से आवेदन भरवाएं जा रहे है। लाटा बस्ती भी पिछड़ी बस्ती है और मैं भरोसा दिलाता हुं कि अजीत जोगी की सरकार बनी और मुझे सेवा का मौका आप लोगों ने दिया तो कोरबा विधानसभा ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों की तस्वीर बदलकर रख देंगे। अर्चना उपाध्याय ने वार्ड सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं को संबोधित कर महिलाओं के आत्म सम्मान, स्वाभिमान की रक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए जोगी की सरकार बनाने जी जान से जुट जाने की अपील की। श्रीमती अर्चना उपाध्याय ने बताया कि श्री जोगी ने छत्तीसगढ़ की माताओं, बहनों और बेटियों को समाजिक व आर्थिक सुरक्षा देने के लिए पहले से ही योजना बना जी है जिसे जोगी की सरकार बनते ही प्राथमिकता के साथ लागू किया जाएगा। वार्ड सम्मेलन में दर्जनांे ंकी सख्या में लाटा के महिला एवं पुरूषोें ने जकांछ की नीतियों पर आस्था व्यक्त करतंे हुए पार्टी में प्रवेश किया। ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, रामंिह अग्रवाल एव अर्चना उपाध्याय ने इन सभी को गुलाबी गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया और अभी से चुनाव की तैयारियों मे जुट जाने का आव्हान किया। इस अवसर पर आई डी पासवान, हफीज खान, देवेश थवाईत, सुभाष पटेल, रामशरण महतो, रमेश जायसवाल, रंजीत चहल, शिशिर महंत, नरेश सारथी, प्रकाश महंत, लगन बाई, पेशीराम भारिया, ईश्वरी महाराज, सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।