कोरबा वनमंडल में अवैध कटाई का मामला फिर आया सामने,विभागीय अफसरों की लापरवाही से अवैध कटाई पर नहीं अंकुश

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरबा वनमंडल में अवैध कटाई का मामला नया नहीं है। विभागीय अफसरों की लापवाही से एक बार फिर अवैध कटाई का मामला उजागर हुआ है। सोशल मीडिया में पेडों की कटाई की तस्वीरें वायरल हुई है। जिसके बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आ गए है।
बताया जा रहा है कि कोरबा वन मंडल के पसरखेत वन परिक्षेत्र कार्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर माझीडेरा में हरे भरे बेशकीमती सागौन और खम्हार के पेड़ की अंधाधुंध कटाई जारी है। इसकी गवाही ठूंठ की यह तस्वीरें खुद ही बयां कर रहीं हैं। ऐसी स्थिति में वनरक्षकों पर सवाल खड़े होते हैं कि जब कार्यालय से लगे जंगलो की सुरक्षा नहीं हो रही तो पूरे वन परिक्षेत्र का क्या हाल होगा। इसकी महज कल्पना ही कि जा सकती है। वन विभाग के अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। हरे-भरे सागौन और खम्हार दिनों वन के तस्करों के खास निशाने पर है। यहां आसानी से पेड़ों की कटाई कर सुगमता के साथ लकड़ी चोर ले जा रहे हैं। हरे- भरे सागौन के पेड़ इमारती लकड़ी की जमकर कटाई की जाती है। सूत्र बताते है कि पेड़ों की बाकायदा कटाई के लिए वन माफिया कटर मशीन का उपयोग कर रहे है। वनविभाग की नाक के नीचे से बड़ी मात्रा में सागौन के बेशकीमती इमारती लकड़ी चुराकर ले जा रहे हैं इससे कहीं न कही विभागीय लापरवाही उजागर होती हैं। वन प्रबंधन समिति की मानें तो समिति का कोई महत्व ही नहीं है क्योंकि बैठक ही नही होती।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!