कोरबा में नहर का पानी लोगों के घरों में भरने से अफरा-तफरी मच गई

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:कोरबा के निगम क्षेत्र के सीतामणि में नहर का पानी 3 बस्तियों में भरा,लोगो की बढ़ी परेशानी,
सीतामढ़ी से होकर बहने वाली हसदेव बायी तक नहर का पानी लोगों के घरों में भरने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि नहर का तटबंध आज सुबह 5 बजे फूट गया। नहर के तटबंध का निचला हिस्सा फूटने के कारण काफी तेज प्रवाह से पानी आसपास की बस्तियों में भरने लगा। जिस वक्त यह घटना हुई, लोग अपने घरों में चैन की नींद सो रहे थे कि एकाएक पानी भरने से हड़कंप मच गई। इमलीडुग्गू, बंसोड़ मोहल्ला,भैयालाल मोहल्ला में 4 से 5 फीट ऊपर पानी भर गया है। यहां लोगों के घरों में पानी घुस गया जिससे लोग अपना और सामानों का बचाव करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। घटना की जानकारी होते ही वार्ड 8 के पार्षद सुफल दास महंत अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में जुट गए। स्वयंसेवकों के द्वारा भी इस कार्य में मदद की जा रही है। इलाके की बिजली बंद कराने के साथ ही नहर विभाग को सूचना देकर नहर का पानी रुकवाया गया है।
पार्षद ने बताया कि नहर का पानी उसके ऊपर निर्मित पुल के पाया से उछलकर ऊपर की ओर बह रहा है और पानी भिलाई खुर्द की ओर आगे नहीं जा पा रहा है, यह एक तरह से अप्रत्याशित घटनाक्रम है जिसमें तटबंध फूटने जैसी कोई बात फिलहाल सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि नहर की तलहटी में रिसाव के कारण पानी बस्तियों में भरा है। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले को घटना की जानकारी दी गई है जिन्होंने मौके पर प्रशासनिक टीम भेजने की बात कही। पानी भर जाने के कारण पूरे मोहल्ले में परेशानी बढ़ गई है, बचाव और राहत कार्य किया जा रहा है,

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!