कोरबा@M4S:भाकपा–माले लिबरेशन छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में भाजपा को परास्त करने के लिए भाजपा की जन-विरोधी, मजदूर-विरोधी नीतियों का भंडाफोड़ करते हुए “भाजपा भगाओ, छत्तीसगढ़ बचाओ” अभियान चलाएगी।
पार्टी ने आगे कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार देश के लिए भयंकर हादसा साबित हुई है। राज्य में पिछले 15 वर्षों से क़ाबिज़ भाजपा की रमन सरकार मोदी सरकार की गलत नीतियों को ही लागू कर रही है। रमन सरकार अपने पूरे कार्यकाल में ठेका, अनियमित व संविदा कर्मियों तथा किसानों के साथ वादाखिलाफी करते हुए उनके आंदोलनों का दमन करती रही है। यही नहीं, राज्य में दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों तथा सामाजिक न्याय के लिए संघर्षरत लोगों पर लगातार हमले होते रहे हैं।
भाकपा–माले आम जनता से अपील करती है कि आसन्न व आगामी चुनावों में भाजपा की लूट, झूठ, शोषण, दमन तथा फूट डालने वाली नीतियों के खिलाफ वोट देकर उसे सत्ता से हटाएँ।
औद्योगिक जिला कोरबा की विधानसभा क्षेत्र जिसमें बालको, एनटीपीसी, एस ई सी एल व विभिन्न उद्योग स्थापित है।जिनमें मज़दूरों का खुला शोषण, ज़िले में भयंकर बेरोजगारी, स्थानीय बेरोजगारों की घोर उपेक्षा, भूमि अधिग्रहण व भू-विस्थापितों की समस्या , बालको जैसे निजी उद्योगों में कामगारों की छटनी आदि अमानवीय शोषण को भाजपा का खुला संरक्षण से त्रस्त आम जनता के समस्याओं के खिलाफ संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए भाकपा-माले ने कोरबा ज़िले में कॉंग्रेस को समर्थन करने का निर्णय लिया है। एवं अपने श्रम संगठन ऐक्टू, अल्युमीनियम कामगार संघ, आंगनबाड़ी यूनियन(आई सी डी एस वर्कर्स यूनियन), मितानिन मिड-डे वर्कर्स , कामकाजी महिला फेडरेशन, सफाई कामगार संघ, सिंचाई कामगार संघ, महिला संगठन “ऐप्वा” तथा समर्थित सामाजिक संगठन आदिनिवासी गण परिषद ज़िला समिति कोरबा के द्वारा “भाजपा भगाओ-छत्तीसगढ़ बचाओ” अभियान के तहत कोरबा विधानसभा में कांग्रेस को समर्थन करते हुए आम जनता से अपील करती है कि भाजपा के जन विरोधी, श्रम विरोधी और कोरबा के विकास विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के प्रत्यासी को वोट देकर जिताये एवं आम जनता के अधिकारों को मजबूत बनायें।
भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माक्र्सवादी- लेनिनवादी) जिला समिति कोरबा एवं उसके सभी जनसंगठन श्रमिक ऐक्टू जिला समिति आई़़़ सी डी एस वर्कस युनियन सिंचाई कामगार संघ सफाई कामगार संघ एवं ; महिला समिति ‘‘ ऐप्वा ‘‘ तथा सामाजिक संगठन ‘‘ आदिवासीगण परिषद जिला समिति कोरबा की ओर से कांग्रेस के जयसिंह अग्रवाल को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। श्री बी एल नेताम; रामजी शर्मा; भूपेन्द्र गोंड; दिलेश उइके; चन्द्रशेखर पटेल; शिव कुमार यादव; मो अली; गंगाराम; गणेश कंवर; अब्राहम फिलिप; रत्नेश झा; विजय शर्मा; विजय वर्मा; डी के देवांगन; अविनाश पटेल; द्वारिका प्रसाद खूंटे; धनसाय; श्याम लाल; रविन्द्र चन्द्रा; रवि आदिले; पुरूषोतम निषाद; सचिन पानीग्रही; समीर बिस्वाल; भोला सिंह;
कोरबा में कॉंग्रेस को सीपीआई-एमएल ने दिया समर्थन
- Advertisement -