कोरबा जिला ताइक्वांडो संघ की नई कार्यकारिणी का गठन,,,,

- Advertisement -

रिपोर्ट: ईश्वर राठिया

कोरबा@M4S: जिला ताइक्वांडो संघ सम्बद्धता छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर की विशेष वार्षिक साधारण सभा की बैठक 9 जुलाई को होटल हरिमंगलम डीडीएम रोड में आयोजित की गई जिसमें जिला ताइक्वांडो संघ के नवीन कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी एवं जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष  नौशाद खान एवं सुरेश क्रिस्टोफर सचिव जिला ओलंपिक संघ की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ।

जिले के ताइक्वांडो संघ की नयी कार्यकारिणी में संरक्षक रिशु अग्रवाल जी ,अध्यक्ष सियाराम बंजारे, उपाध्यक्षो में शत्रुघ्न ताती, अविनाश बंजारे एवं शुभ्रा सिंघाई, सचिव  दुर्गेश साहू, सहसचिव प्रेम राज बंजारे, सुयश चंद्रा, किरण निराला, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत साहू, एवं कार्यकारिणी सदस्यों की सूची में राजेंद्र पटेल, प्रमोद यादव, राजा सोनी, स्नेहा बंजारे, देवाशीष कश्यप चुने गए।

इस वार्षिक साधारण सभा की बैठक में 17वी राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन कोरबा में करने का दायित्व दिया गया है , इसकी तैयारी अभी से प्रारम्भ हो गयी है।जिसका आयोजन अगस्त माह में संभावित है।
चुनाव के पश्चात् जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान ने नवीन कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यो को बधाई देते हुए सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को नई ऊर्जा के साथ नयी पहल नई मंजिल प्राप्त कर एक विशिष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए सदैव तत्पर रहें।
जिला ओलंपिक संघ के सचिव  सुरेश क्रिस्टोफर ने नए कार्यकारिणी सदस्यो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी आपको आने वाले समय में बहुत से राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताये संपन्न करानी हैं। अतः कमर कसकर तैयारी में लग जाये। कोरबा एवं छत्तीसगढ़ से उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार करें जो पूरे देश में अच्छे खेल का प्रदर्शन कर देश के लिए मैडल लाने की तैयारी में लगे रहें।
अंत में जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सियाराम बंजारे ने सभी उपस्थित सदस्यों, जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों और अन्य लोगों का जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया, सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। सभी सदस्यों को नई ऊर्जा के साथ खेल को नई ऊचाई प्रदान करने के लिए सहयोग की अपेक्षा की।

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!