कोरबा को मिली सिपेट की सौगात,रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने किया उदघाटन

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा को सिपेट की सौगात मिली है, कटघोरा ब्लॉक के स्याहीमुड़ी एजुकेशन हब के निर्माण में कोरबा में सिपेट की शुरूआत हो रही है। यह युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा। रसायन व उर्वरक केन्द्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने स्याहीमुड़ी एजुकेशन हब में शुरू होने जा रहे सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (सिपेट) के शुभारंभ अवसर पर ये बात कही,
औद्योगिक नगरी कोरबा को उन्होंने प्रदेश के दूसरे सिपेट केन्द्र की सौगात दी, छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से केमिकल्स एवं पेट्रो केमिकल्स विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के तहत कोरबा व निकट क्षेत्रों में प्लास्टिक एवं सहायक उद्योगों की मानव संसाधन से संबंधित आवश्यकाओं को पूर्ण करने के उद्देश्य से एजुकेशन हब स्याहीमुड़ी में नए सिपेट केन्द्र की स्थापना की गई है। जिसका शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा द्वारा किया गया। इस दौरान प्रदेश के राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, सांसद डॉ. बंशीलाल महतो,विधायक ननकी राम कंवर मौजूद रहे। इससे पूर्व राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र भनपुरी में वर्ष 2016 में सिपेट ने छत्तीसगढ़ में अपने प्रथम केन्द्र की स्थापना की थी। स्थापना के बाद राजधानी के औद्योगिक विकास में सिपेट ने महत्वपूर्ण यागदान दिया है। अब कोरबा के युवाओं को भी सिपेट के माध्यम से बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि कोरबा में सिपेट के शुरू हो जाने से बेराजगारों को रोजगार का बेहतर अवसर मिलेगा। कोरबा के बाद छत्तीसगढ़ का तीसरा सिपेट खरसिया में खोलने की मांग केंद्रीय मंत्री से की है, वही राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि सीपेट के शुभारंभ से कोरबा के विकास को गति मिलेगी,डी एम एफ की राशि का 50 प्रतिशत केंद्र सरकार कोरबा को वापस करने की मांग मंत्री से की है,ताकि उस राशि से खदान प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य हो सकेगा, कोरबा ही नहीं पूरे प्रदेश भर के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध होगा,कार्यक्रम में सिपेट के प्रमुख निदेशक पीकेसाहू, स्थानीय प्रभारी राजीव लीन्हारे, संजय चौधरी, जे.वोस्को सहित जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सपना चौहान, उषा तिवारी सहित अन्य मौजूद थीं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!