* कोरबा के जिला पंचायत सी॰ई॰ओ॰ हुए कोरोना संक्रमित, कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी* *दो दिन पहले हाजीपुर से लौटे थे सीईओ*

- Advertisement -


@M4S:कोरबा में पदस्थ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार कोरोना संक्रमित हो गए है। कुमार को कोविड जाँच रिपोर्ट आज शाम पाजीटिव आई है । उन्हें कोरबा ले विशेष कोविड अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है। इसके साथ ही CEO के परिजनों को भी होम आइसोलेसन के लिए कहा गया है और उन सभी के भी कोरोना जाँच ले लिए सेम्पल लिए जाएँगे। श्री कुमार 2014 बैच के आईएएस अधिकारी है और हाल ही में वे दुर्ग से ट्रांसफ़र होकर कोरबा पदस्थ हुए है। ज़रूरी काम से श्री कुमार हाजीपुर बिहार गए थे और दो दिन पहले सात तारीख़ को ही कोरबा लौटे थे। हाजीपुर से वापस आने के बाद से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी। वे सर्दी खांसी और बुखार महसूस कर रहे थे। जिसके बाद उनका सेम्पल जाँच के लिए रायगढ़ के मेडिकल कालेज की लैब भेजा गया था। लैब से आज उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। जिले के सी॰एम॰एच॰ओ॰ डाक्टर बी बी बोडे ने इसकी पुष्टि की है।
छतीसगढ़ राज्य में दो आई॰पी॰एस॰ अधिकारियों के बाद किसी आई॰ए॰एस॰ अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने का सम्भवतः यह पहला मामला है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!