कोरबा@M4S:कोरबा के एस ई सी एल स्थित सेंट्रल स्टोर में दोपहर 12 बजे आर सी आर एस टीम के द्वारा कोबरा जिसे लोकल भाषा में नाग कहा जाता है रेस्क्यू किया गया । एस ई सी एल सेंट्रल स्टोर से आर सी आर एस टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव जी को सूचना मिलने पर टीम के सदस्य गौरव,निकेश और आसिफ के द्वारा मौके पर तुरंत पहुंच कर सांप को पूरी सावधानी के साथ रेस्क्यू किया गया। जगह पर पहुंचकर जब सांप को देखा गया तो वह एक फाइल बुक में घुसा हुआ था,ऐसे समय में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए की कोई भी सांप को हाथ ना लगाएं क्योंकि ऐसे में सांप के बाइट होने का पूरा चांस होता है। मौके पर पहुंचे रेस्कुअर्स के द्वारा सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया गया। आर सी आर एस एक सामाजिक संस्था है जो लोगों को सांपों और अन्य जीव-जंतुओं से बचाने के लिए और उन्हें सुरक्षित जंगल में आजाद करने के लिए काम कर रही है और प्रतिदिन सफलतापूर्वक कोरबा के अन्य अन्य क्षेत्रों में रेस्क्यू का काम कर रही है। आपके क्षेत्र में किसी भी तरह का सांप देखने पर इन नंबरों पर संपर्क करें।
अविनाश यादव – 9827917848,9009996789
गौरव गर्ग- 6266833816
निकेश कर्ष – 7987949539
आसिफ खान – 8871171905
कोरबा के एस ई सी एल स्थित सेंट्रल स्टोर में मिला कोबरा,,
- Advertisement -