कोरबा@M4S: कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर जाम की परेशानी से लोग दो-चार हो रहे हैं ।आए दिन मार्ग पर जाम लगे रहने से लोगों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ रहा है। परेशानी अलग से उठानी पड़ रही है। गुरुवार की शाम से पुन: मार्ग पर भारी वाहनों का लंबा जाम लग गया । देर रात तक मार्ग पर यही स्थिति बनी रही । सुबह तक मार्ग बहाल नहीं हो सका था। इस वजह से सुबह ड्यूटी, स्कूल और कार्यालय जाने वाले लोगों को जाम में फंसकर परेशान होना पड़ा।
लोगों का कहना है कि इमली छापर रेलवे फाटक के पल पल बंद होने के कारण इस तरह की स्थिति निर्मित हो जाती है। वहीं दूसरी ओर इसकी वजह से कुसमुंडा खदान के एंट्री गेट में भी वाहनों की कतार लगी रहती है ।इमली छापर चौक से सर्वमंगला चौकी तक तथा चौकी से कूचेना मार्ग में जाम की स्थिति बनी रहती है ।शुक्रवार सुबह भी जाम को हटवाने में पुलिस के पसीने छूट गए । मार्ग पर फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है। जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। जिसका खामियाजा आम जनों को भुगतना पड़ रहा है ।यह सडक़ शहर से कोयलांचल को जोडऩे वाली प्रमुख सडक़ है ।इस मार्ग पर वाहनों का भारी दबाव रहता है ।फोरलेन निर्माण के बाद मार्ग पर आवागमन सुगम होगा इसका इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे हैं । बताया जाता है कि इन दिनों कुसमुंडा खदान से सर्वमंगला नहर किनारे से होकर रायगढ़ जाने वाली गाडयों का परिचालन बंद है जिसकी वजह से जाम की स्थिति बनी हुई है। लोगों का यह भी कहना है कि एसईसीएल प्रबंधन द्वारा भी भी खदान मार्ग पर बेतरतीब खड़े वाहनों को सुव्यवस्थित नहीं किया जाता जिसकी वजह से परेशानी ज्यादा होती है।
कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर लगा रहा लंबा जाम
- Advertisement -