कोरबा@M4S:कोरकोमा नाले पर बनेगा नया पुल, जर्जर पुल से भारी वाहन गुजरने पर प्रतिबंध- कलेक्टर किरण कौशल ने आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों के साथ कोरकोमा नाले के जर्जर पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होने पुल की स्थिति को देखते हुए भारी वाहनों का पुल पर से आवागमन प्रतिबंधित करने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने पीएमजीएसवाई के कार्यपालन अभियंता श्री कमल साहू को पुल की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण करने नीचे भी उतारा। श्री साहू ने बताया कि पुल की स्थिति अत्यंत जर्जर है, मरम्मत से भी पुल आवागमन के लिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं बन पाएगा। कलेक्टर ने कोरकोमा सहित नाले के पार बसे ग्रामीणों को कोरबा तक आने-जाने के लिए छोटा और सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नाले पर नया पुल बनाने की संभावनाओं पर भी अधिकारियों से मौके पर बात की। उन्होने नया पुल बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना, डिजाइन-ड्राइंग और प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए नया पुल बनाने खनिज न्यास मद से राशि स्वीकृति का आश्वासन भी अधिकारियों को दिया।