कोरकोमा के गौठान समिति के सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ गोवर्धन पूजा की,,

- Advertisement -

रिपोर्ट:ईश्वर राठिया

कोरबा@M4S: छत्तीसगढ़ में आज गोवर्धन पूजा को हर्षोल्लास से पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम को पहली बार छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के निर्देश पर गांव से लेकर शहरों में मनाया जा रहा है जहां गोठानो में भगवान राधेकृष्ण की पूजा के साथ गौ माता की पूजा अर्चना की गई ।


जिस पूजन को इस बार शासन के निर्देश पर वृहद रूप दिया गया है जहां प्रत्येक गौठानो में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं,कोरकोमा के गौठान  समिति के सदस्यों और ग्राम पंचायत सरपंच ने गौठान पहुंचकर गोवर्धन पूजा की साथ ही गौ माता की पूजा अर्चना के साथ उन्हें भोजन कराया गया । गौठान समिति के प्रमुख फागु राम पटेल ने कहा कि गोवर्धन पूजा श्री कृष्ण भगवान से जुड़ा हुआ है इस पूजन में राधाकृष्ण भगवान के साथ हम गौ माताओं की भी पूजा करते हैं
जिसे छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त गौठानो में आयोजित कराया गया है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जी की सोच है कि हर त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ हो यही कारण है कि सरकार द्वारा त्योहारों को महत्व दिया जा रहा है जिससे हमारी संस्कृति और परंपरा लंबे समय तक जीवित रहे ।
इस कार्यक्रम में ,सरपंच रूपेश्वरी राठिया ,जनप्रतिनिधि तेज राम ,पीताम्बर राठिया,स्वस्थ अधिकारी एम एल भरिया,भवानी राठिया ,सत्यापाल ,प्रहलाद,राधिका राठिया,सरिता,सत्तो बाई,समिति के सभी सदस्य ,व पशु विभाग , सहित ग्रामवासी मौजूद रहे ।।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!