कोरबा@M4S: देश की उर्जा की आवश्यकता को पूर्ति करने कोयला उत्पादन में लगे कोयला कर्मियों के लिए कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) ने बड़ी खुशखबरी दी है। कर्मचारियों को परिवार से साथ बाहर घूमने फिरने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। सीआइएल ने तीन स्थान दार्जिलिंग, पुरी व दीघा में हालीडे होम की सुविधा उपलब्ध कराई है।
कंपनी ने यहां बड़े होटल के साथ अनुबंध किया है। 400 रूपये प्रतिदिन के दर से एसी रूम की व्यवस्था रहेगी।
साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) समेत सीआइएल के अन्य संबंद्ध कंपनी में लगभग 2.33 लाख अधिकारी- कर्मचारी विभिन्ना पदों पर कार्यरत हैं। इनमें एसईसीएल में लगभग 45 हजार कर्मी शामिल हैं। कंपनी द्वारा इन कर्मियों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी गई हैं, पर समय- समय अतिरिक्त सुविधाएं भी प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। लगातार कोयला उत्पादन करने में जुटे कर्मी अपने परिवार के साथ बाहर घूमने फिरने के साथ ही दो पल सुकून का बिताना चाहते हैं। बाहर जाने पर कर्मियों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है। समय पर उन्हें ठहरने के लिए होटल नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में कर्मचारी कई बार अपनी यात्रा स्थगित कर देते हैं। कोयला प्रबंधन ने कर्मियों की इस समस्या को ध्यान रखते हुए विशेष पैकेज बनाया है। इसके तहत सीआइएल ने पुरी, दार्जिलिंग व दीघा में हालिडे होम की सुविधा उपलब्ध करा रही है। तीनों स्थानों के लिए वहां के होटल को पेनल में शामिल किया गया है। तीन बड़े होटल के साथ करार किया है। इसमें 400 रुपये प्रत्येक दिन की दर से एसी रूम की व्यवस्था उपलब्ध कराई है। इच्छुक कोयला कर्मी कंपनी में आवेदन कर इन कमरों को बुक करा सकता है और परिवार के साथ घूम फिर सकता है। यहां बताना होगा कि कोयला कर्मियों को प्रबंधन लीव ट्रैवर्ल्स कंसेशन (एलटीसी), लांग लीव ट्रैवर्ल्स कंसेशन (एलएलटीसी) की सुविधा पहले से दी है। एलटीसी दो वर्ष तथा एलएलटीसी योजना के तहत चार साल में एक बार भ्रमण करने का अवसर मिलता है और कर्मी को कंपनी राशि प्रदान करती है।कोयला प्रबंधन ने इस योजना में कर्मचारियों के साथ अधिकारियों को भी शामिल किया है। हालांकि अधिकारियों को एलटीसी, एलएलटीसी की सुविधा नहीं मिलती है। सीआइएल ने पुरी, दार्जिलिंग व दीघा में तीन होटल से अनुबंध किया है, उसके तहत पुरी में होटल एसयूवी पैलेस को एक जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक, दीघा में जीसी इंटरनेशनल को दो जनवरी 2023 से एक जनवरी 2025 तक अनुबंधित किया है। वहीं दार्जिलिंग में होटल निर्वाण के 16 दिसंबर से यह सुविधा शुरू हो चुकी है, जो 15 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगी।