केएन कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

- Advertisement -

कोरबा@M4S: आजादी के अमृत महोत्सव -75 कैपेन के तहत कमला नेहरू महाविद्यालय रेड रिबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान- जीवनदान प्रेरणा, प्रभाव एवं सावधानियां विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी रायपुर द्वारा निर्देशित प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना के 22 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बी ए भाग दो के छात्र शास्वत शर्मा व रेड रिबन क्लब प्रभारी वाय के तिवारी ने रक्तदान का हृदय, लिवर, वजन, फिटनेस पर पडऩे वाले प्रभाव तथा रक्तदान में सावधानियां विषय पर सारगर्भित व्याख्यान देते हुए युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया.
महाविद्यालय के भूगोल विभाग अध्यक्ष ए के मिश्रा तथा हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक टी व्ही नरसिम्हम ने स्वयंसेवकों द्वारा निर्मित पोस्टर का अवलोकन करते हुए कु पूजा गुप्ता को प्रथम , भारती जायसवाल को द्वितीय, तथा किरण श्रीवास को तृतीय स्थान प्रदान किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने चयनित तथा समस्त प्रतिभागी स्वयंसेवकों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब प्रभारी वाय के तिवारी के नेतृत्व में पोस्टर मेकिंग व व्याख्यान में महाविद्यालय के प्राध्यापकों अनिल राठौर , डॉ. सुनील तिवारी, वेदव्रत उपाध्याय , श्रीमती अंजू खेस, निधि सिंह, सुश्री रेखा शर्मा , वरिष्ठ स्वयंसेवक तथा नियमित रक्तदान करने वाले महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब कैंपस एम्बेसडर जयप्रकाश पटेल का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम में मयंक कमल कवर, भावना जायसवाल, मनिता कवर , नाईसा सारथी , आकांक्षा यादव, गायत्री, बनिता ओझा, ओकेश्वर प्रसाद आदि स्वयंसेवकों की का सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम के अंत में रेड रिबन क्लब प्रभारी वाय के तिवारी से समस्त स्वयंसेवकों को स्वस्थ रहते हुए समाज हित में स्वैच्छिक रक्तदान करने को शपथ दिलाई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!