रिपोर्ट:राजेश पाठक (कुसमुंडा)
कोरबा@M4S:कोरबा में एस ई सी एल की कुसमुंडा खदान से प्रभावित भूविस्थापित होने 10 लाख रुपए कार्य आवंटित किए जाने की मांग किया है,भूविस्थपितों ने एस ई सी एल कुसमुंडा के महाप्रबंधक को ज्ञापन कर मांग की है,भू विस्थापितों ने बताया की कोल इंडिया की सहायक कंपनी एन सी एल में दस लाख रुपए तक के कार्य भू-विस्थापितों को दिया जा रहा है,वही एस ई सी एल के भू-विस्थापितों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है,माँ शारदा भूविस्थापित कल्याण समिति ने दस लाख रूपये का निविदा कार्य दिए जाने की मांग की है,हम आपको बता दे कुसमुंडा खदान से ग्राम दुल्लापुर ,बरमपुर,मनगांव,खम्हरिया,दुरपा,जटराज,सोनपुरी,खैरभावना,रिसदी सहित अन्य गांव की जमीन अधिग्रहण किया जा चूका है,भूविस्थापितों का कहना है की अभी भी कई प्रभावितो को नौकरी नहीं मिली है,ऐसे मए दो सौ रूपये रोजी मजदूरी कर रहे है,भूविस्थापितों का आरोप है की एस ई सी एल प्रबंधन निविदा रिश्तेदारों परिचित ठेकेदारों को कार्य दे रहे है,भूविस्थापितों को लगातार उपेक्षा किया जा रहा है,इस मौके पर पूर्व कोरबा जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल के मौजूद रहे।
कुसमुंडा:दस लाख की निविदा कार्य देने की भूविस्थापितों ने की मांग,महाप्रबंधक को सौपा ज्ञापन
- Advertisement -