कुसमुंडा खदान में हादसे के बाद दीपका खदान के साइलो से गिर कर एक और मज़दूर की हुई मौत,मुआवज़ा को लेकर हंगमा 

- Advertisement -

रिपोर्ट:राजेश साहू 
कोरबा@M4S:कोरबा में एस ई सी एल की कुसमुंडा खदान के बाद दीपका खदान में  उचाई से गिर कर  एक ठेका मजूदर की मौत हो गई, कोरबा जिले के दीपका एरिया के एनटीपीसी  सीपत को सप्लाई देने वाले  साइलो की ऊंचाई से गिरने से  चोढा निवासी ठेका मजदूर    रामचंद्र की  मौके  पर ही मौत हो गई, लगभग 200 फीट  से ज्यादा की ऊंचाई से ठेका मजदूर  की गिरने से मौत हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामचंद्र, सैलो स्थित कन्वेयर बेल्ट की सफाई करता है, सफाई करने के दौरान जर्जर को चुके प्लेट को नहीं देख पाया और उसमें पैर रखते ही सीधे 200 फीट नीचे जमीन पर आ गिरा जिससे मौके  पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही  सहकर्मियों आक्रोशित हो कर हंगामा करने लगे,मृतक के परिजनों को   मुआवजा और नौकरी की मांग, साथ ही सुरक्षा से संबंधित  सामान नहीं दिए जाने के कारण  भी लोगों ने जमकर अधिकारियों के खिलाफ में नारेबाजी शुरू कर दी इसे देखते हुए एसईसीएल के अधिकारियों के साथ साथ दीपका पुलिस व  प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंच गई,हंगामा कर रहे लोगों की मांग थी कि 50 लाख मुआवजा राशि और  आश्रित को नौकरी दिया जाए इस पर प्रशासनिक टीम ने समझौता कराते हुए तीन  लाख की नगद व दो लाख रुपए   चेक के माध्यम से दिया गया,प्रशासनिक अधिकारियो ने कहा की  शासन के नियमानुसार मुआवजा राशि बनता है उसको दिया जाएगा। इस का लिखित आश्वासन देने के बाद ही लोगों की भीड़ शांत हुई ,एसईसीएल की खदानों में इस समय दुर्घटनाओं का दौर चल रहा है दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं,हम आपको बता दे गेवरा में एक डंपर के नीचे दबने से जहां एसईसीएल कर्मी की मौत हुई थी वही शनिवार को  ही कुसमुंडा खदान में सैलो से गिरकर एक ठेका मजदूर  की मौत हो गई और रविवार को  दीपका साइलो  से गिरने के कारण एक ठेका मजदूर  रामचंद्र  की मौत हो गई,एस ई सी एल की खदानों में लगातार हादसे में मौतों का सिलसिला जारी है,जिले के खदानों में पिछले दो साल में 20 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है,खदानों में सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है,यही कारण है की खदानों में हादसे में कर्मियों की जान जा रही है,  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!