- Advertisement -
कोरबा@M4S:शराब की बुरी लत ने एक सरपंच की कुर्सी छीन ली,ग्राम पंचायत कुदुरमाल के सरपंच सुकलाल कंवर को अविश्वास प्रस्ताव से हटा दिया गया है।अविश्वास के पक्ष में 10 और सरपंच के पक्ष में केवल दो मत मिले, जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पारित करते हुए सरपंच सुकलाल कंवर को पद से हटा दिया गया है। पीठासीन अधिकारी टीआर भारद्वाज ने मतों की गणना की।
गौरतलब है कि ग्राम सरपंच सुकलाल के कार्यों को लेकर पंचों में नाराजगी थी।इसके अलावा सरपंच की शराब पीने की प्रवृत्ति से भी ग्रामीण परेशान थे। विकास परक कार्य गांव में हो नहीं रहे थे। सरपंच अपनी मनमानी कर रहा था। जिसे लेकर पंचों ने सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। पंचों ने सरपंच सुकलाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। जिसे लेकर आज मतदान कराया गया जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया।पंचायत ने अविश्वास प्रस्ताव की पूरी जानकारी,जिला प्रशासन को दी है।