- Advertisement -
कोरबा@M4S:पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत थाना करतला के ग्राम कुदमुरा के हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों एवं स्टाफ को हमर बेटी हमर मान,अभिव्यक्ति, साइबर क्राइम गुड टच बैड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नाबालिक बच्चों को गाड़ी न चलाने देने के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। स्कूल के बच्चों एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहकर बुराईय से बचने की सलाह दी गई। पुलिस कप्तान ने बताया कि निजात अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी।