कालेजों में 95 फीसदी दाखिला, 20 तक एडमिशन के लिए आखिरी मौका अधिकांश कॉलेजों में सीट हो गई है फुल

- Advertisement -

कोरबा@M4S: शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कॉलेजों की निर्धारित सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया 95 प्रतिशत पूरी कर ली गई है। 5 प्रतिशत की प्रक्रिया उन कॉलेजों में शेष है जहां कुछ सीटें रिक्त रह गई हैं।उच्च शिक्षा विभाग ने खाली सीटों पर 20 सितम्बर तक शुल्क जमा करने का अंतिम मौका दिया है।  इसके लिए भी अब केवल 1 दिन शेष रह गया है। क्योंकि प्रवेश का अंतिम चरण यूनिवर्सिटी के कुलपति के निर्देश पर चल रहा है। जो 20 सितंबर को समाप्त हो जाएगा।


जिले में सरकारी कॉलेजों की संख्या नवीन मॉडल कॉलेज को मिलाकर 11 हो गई है। पूर्व के 10 कॉलेजों में बीए की ऑवंटित सीटों में से मात्र 104 सीट खाली हैं। जबकि नवीन मॉडल कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया अभी शुरू हुई जिसके कारण वहां की सभी 90 सीटें रिक्त हैं। जिले के 7 निजी कॉलेजों में बीए संकाय की 720 सीटों में से 473 सीटें खाली पड़ी हैं। इसी तरह बीएससी व बीकॉम संकाय में भी गिनती की सीटें ही खाली हैं। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, पं.मुकुटधर पांडेय कॉलेज कटघोरा, मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज, ग्राम्य भारती कॉलेज हरदीबाजार व प्यारेलाल कंवर शासकीय कॉलेज भैसमा की सभी सीटों पर छात्रों ने दाखिला ले लिया है। एक दो कॉलेज ही अपवाद होंगे। निजी कॉलेजों की बात करें तो वहां अभी पर्याप्त सीटें बच गई हैं, जिन पर अब दाखिला लेने की संभावना कम ही नजर आ रही है।
70 फीसदी उपस्थिति होगी अनिवार्य
यूनिवर्सिटी पूर्व से ही सभी संबद्ध कॉलेजों के छात्रों को जिन्होंने नियमित एडमिशन लिए हैं, उन्हें ऑफलाइन कक्षा में उपस्थित होने निर्देश जारी करते रही है। कोविड महामारी के कारण ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थी जिसके कारण उपस्थिति का इश्यू नहीं था। अब नियमित छात्रों को सभी कक्षाओं में कम से कम 70 प्रतिशत तक उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इससे कम उपस्थित रहने वाले छात्रों को परीक्षा के समय परेशानी हो सकती है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!