Hगांधी-नेहरू परिवार के प्रति आज भी कायम है आस्था
कोटमी-पेण्ड्रा।(दोपहर 2:00 बजे) मरवाही विधानसभा के कोटमी में अब से कुछ ही घंटे बाद होने जा रही अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की आम सभा में शामिल होने के लिए दूर-दूर से ग्रामवासियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। वैसे तो राहुल गांधी की सभा शाम 4 बजे होनी है लेकिन अभी से लोग ट्रेक्टर ट्राली, दुपहिया, चार पहिया वाहनों के अलावा उपलब्ध साधनों से सभा स्थल पर पहुंचने लगे हैं। कोटमी, पेण्ड्रा, गौरेला, मरवाही सहित आसपास के क्षेत्रों से कांगे्रस कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों का रेला उमडऩे लगा है। कोटमी से लगे गांव के लोग कांगे्रस के झण्डे, बैनर, पोस्टर के साथ रैली की शक्ल में सभा स्थल पहुंच रहे हैं जिससे सारा कोटमी कांग्रेसमय हो गया है। ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं के अलावा सभा स्थल पर कांग्रेस नेताओं के भी पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
0 कार्यकर्ताओं को ही दी अहम जिम्मेेदारी
कांग्रेस के इस सभा की खास बात यह भी है कि जहां पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत की सीधी देखरेख में सारी तैयारी की गई है वहीं क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूरे आयोजन का जिम्मा संभालकर अमलीजामा पहना रही है। कार्यकर्ताओं में सभा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है और वे पूरी तन्मयता से सभा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। कुर्सियां लगाने से लेकर सभा स्थल पर निर्धारित व्यवस्थाओं को भी संभाल रहे हैं।
0 चिलचिलाती धूप में राहुल को देखने-सुनने की ललक
मई महीने की चिलचिलाती धूप में भी दूर-दूर से गांव की महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग, युवा लोग राहुल गांधी की एक झलक देखने और उन्हें सुनने के लिए ललायित हैं। हम आपको बता दें कि देश की आजादी के बाद से आज तक यह कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। इस क्षेत्र के लोग गांधी-नेहरू परिवार के लोगों के प्रति काफी आस्था रखते हैं। यही कारण है कि गांधी-नेहरू परिवार के राहुल गांधी को देखने के लिए गांव का गांव कोटमी में उमड़ रहा है।