कांग्रेस ने लोकतंत्र बचाने दिया धरना
कांग्रेस के विचारधारा से हारी बीजेपी कर रकांग्रेस ने लोकतंत्र बचाने दिया धरना
रायपुर@M4S:केंद्र की बीजेपी सरकार ने पूर्ण रूप से जनता के द्वारा चुने गये उत्तराखण्ड में कांग्रेस की राज्य सरकार को अनैतिक तरीको से शक्तियो का दुरपयोग कर भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाया।केंद्र की बीजेपी सरकार फैसले को कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या बताया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने लोकतंत्र की हत्या के विरोध में लोकतंत्र बचाने प्रदेश स्तरीय धरना आयोजन करने का निर्देश दिया।इसी कड़ी में कांग्रेस की शहर इकाई ने राजीव गांधी चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन कर राज्यपाल के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौपे। धरना में लगे साउंड सिस्टम में अंतागढ़ खरीद फरोख्त कांड की सीडी एवं इंदिरा प्रियदर्शनी बैक घोटाला कांड के आरोपी की नार्को टेस्ट की सीडी बजा कर जनता को सुनाया गया।उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री हरीश रावत पर विधायको की खरीद फरोख्त की फर्जी सीडी वायरल होने के बाद जिसप्रकार तीन दिनों के भीतर सीडी की आडियो जाँच करा सरकार को भंग कर दिया गया। लेकिन छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ उप चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मन्तुपवार को चुनाव मैदान से हटने धन बल का उपयोग किया गया राज्य के मुखिया डॉ रमन सिंह,उनके दामाद पुनित गुप्ता एवं कद्दावर मंत्री राजेश मूणत का नाम सीडी में बात चीत करते उजागर हुआ उसके बाद भी सीडी की जाँच में केंद्र की बीजेपी सरकार ने कोई कदम नही उठाया,इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला में आरोपी बैंक मैनेजर ने नार्को टेस्ट में राज्य के मुख्यमंत्री ,मंत्री से लेन देन करना स्वीकार किया उसकी सीडी में खुलासा होने के बाद भी आज तक आरोपी मंत्री पर कार्यवाही नही हुई। जिस प्रकार तीन दिनों में उत्तराखण्ड में सीडी की जाँच करा कार्यवाही केंद्र सरकार ने कि उसी प्रकार राज्य में हुई खरीद फरोख्त कांड की सीडी एवं नार्को टेस्ट की सीडी पर कार्यवाही कर दोषी मंत्रियों को जेल में डालने की मांग कि,धरना को पूर्व मंत्री एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा,पूर्व विधायक रमेश वल्याणी,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद चौबे ,प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र छाबड़ा,दिलीप अग्रवाल,प्रदेश सचिव आयशा सिद्दकी ने संबोधित किया।शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने कहा हत्या जैसा घृणित कार्य वहीँ व्यक्ति कर सकता है वहीँ पार्टी कर सकता है जिसके विचारधारा को जनता ने स्वीकार नही किया हो भय फैला कर आतंक मचाकर जोर जबरदस्ती अपने विचारधारा को जनता के ऊपर थोपने का अथक प्रयास भारतीय जनता पार्टी के लोग कर रहे है। नाथू राम गोडसे ने लोकतंत्र के सन्त अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारधारा के आगे अपनी विचारधारा को बौना होता देख जनता द्वारा स्वीकार नही किये जाने पर महात्मा गांधी की हत्या कर दि। ठीक उसी प्रकार इंदिरा जी हत्या हुई राजीव की हत्या हुई और छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार के दमनकारी विचारधारा के खिलाफ जनता की लड़ाई लड़ रहे परिवर्तन की मांग को लेकर परिवर्तन यात्रा कर रहे कांग्रेस के नेताओ को साजिश कर झीरम घाटी में हत्या कर दि गई ।कांग्रेस के विचारधारा से जनता का मोह भंग कराने में असफल बीजेपी के नेता अनैतिक तरीके से भयभीत कर धन का लालच देकर पद पावर का दुरपयोग कर अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस के राज्य सरकार को अस्थिर कर रही है लोकतन्त्र की हत्या कर रही है।ये बीजेपी के विचारो की लड़ाई में सबसे बड़ी हार है।लोकसभा चुनाव में लोक लुभवाने वादे कर केंद्र में सरकार बनाने वाली बीजेपी जनता से किया वादा पुरा नही कर पाई। जनता बीजेपी के चाल चरित्र को समझ गई ,दोहरी चेहरे वाली बीजेपी के असलियत जनता को माँलूम चल गया,अभी वर्तमान में पांच राज्यो में होने वाले चुनाव में हार से भयभीत नरेंद्र मोदी शक्तियो का दुरपयोग कर रही है आने वाले चुनाव में जनता इसका मजा चखायेगी।लोकतंत्र को बचाने कांग्रेस का एक एक सिपाही बीजेपी सरकार की ईट से ईट हिला देगी।आज के धरना में प्रदेश महामंत्री एवं मीडिया सेल अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी,पी आर खूंटे,रमेश वर्ल्याणी, कुलदीप जुनेजा,सूर्यमणि मिश्रा,सुरेश ठाकुर,प्रमोद दुबे,शरीक रईस खान,आकाश शर्मा,शिव सिंह ठाकुर,अजय साहू,हरदीप बेनिपाल,राजू घनश्याम तिवारी,नारायण कुर्रे,उषा रंजन श्रीवास्तव,धनंजय सिंह,सुनीता शर्मा ,सोमेन चटर्जी,निवेदिता चटर्जी,गोवर्धन शर्मा,विमल गुप्ता,सोमन लाल ठाकुर,प्रीटी तरुण श्रीवास,चोलेश्वर चन्द्राकर, सुधा सरोज,हाजनुं बानो,दिब्य किशोर नियाल,अनिल बर्गे,दिप्तेश चटर्जी,किशन बंजारी,वेद प्रकाश,महेश सोनी,नममु भाई,असगर अली,परवेज अहमद,तारिक खान,अरशद,जीतू बारले,हर्षित जयसवाल,अनिल सेन,अनिल यादव,श्याम सिक्का,सागर तांडी माधव छुरा,रोशन श्रीवास,निसार चांगल,हितेश गायकवाड़, एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे कांग्रेसजन उपस्थित थे।