कोरबा@M4S:पाली क्षेत्र के एक किराना दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर एक होल बनाया, जिसकी मदद से दुकान के भीतर से लगे दरवाजे की सिटकनी को खोलकर 1 लाख 55 हजार रुपए की चोरी कर ली। मामले की रिपोर्ट पाली थाना में दर्ज कराई गई है।
पाली थाना अंतर्गत ग्राम लहरापारा बतरा में अभिषेक दुबे पिता ईश्वर प्रसाद दुबे निवासरत है, जो घर के बगल में ही किराना दुकान का संचालन करता है बीती रात दुकान का दरवाजा अंदर से बंद कर अभिषेक दुबे सोने चला गया था। मकान के प्रथम तल में पिता ईश्वर प्रसाद दुबे एवं निचले तल पर अभिषेक दुबे परिवार के साथ सोया हुआ था। सुबह जब वे उठे तो उन्होंने देखा कि दुकान का सामान बिखरा पड़ा है। दरवाजा भी खुला है जब उन्होंने गल्ला व नगद पेटी की जांच की तो उन्होंने देखा कि गल्ले में रखा 1 लाख 40 हजार रुपए एवं नगद पेटी में रखा 15 हजार रुपए गायब है। दरवाजे के बगल दीवार में बड़ा सा छेद था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने पहले दीवार में सेंधमारी कर होल बनाया फिर होल से हाथ घुसाकर सिटकनी को खोल लिया। मामले में अभिषेक दुबे की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध अपराध पंजीबद्ध कर उनकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
कहा चोरों ने की सेंधमारी ….
- Advertisement -