करंट लगने से नर हाथी बीरु की मौत

- Advertisement -

करंट लगने से नर हाथी बीरु की मौत
0 ग्राम पंचायत बेला की घटना, बसंती अब हुई अकेली
0 वन अमला मौके पर, अंतिम संस्कार की हो रही तैयारी
0 बसंती पर रखी जा रही नजर

कोरबा@M4S: कोरबा में सरगुजा जिले के जंगल से कोरबा वन मंडल के जंगल में प्रवेश कर लगातार उत्पात मचा रहे और आतंक का पर्याय बने बसंती- वीरु की जोड़ी आज बिछड़ गई । खबरों के मुताबिक ग्राम पंचायत बेला दे एक किसान की बाड़ी में घुसे वीरू को करंट का झटका लगा और उसने दम तोड़ दिया। इस दौरान बसंती भी उसके साथ थी। बाड़ी में वीरू की लाश पड़ी रही और उसके पास बसंती काफी देर तक मंडराती रही। घटना की सूचना आज सुबह वन विभाग को दी गई । वन अमले ने मौके पर पहुंचकर वीरू के शव का पोस्टमार्टम एवं अन्य कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की है। आतंक का पर्याय बने वीरू को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। दूसरी ओर वीरू से बिछड़ी बसंती की हरकतों व गतिविधियों पर वन अमला द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि हो ना हो वीरू से अलग होने के बाद बसंती तनाव में या क्रोध में आकर कोई बड़ी घटना को अंजाम ना दे डाले। याद रहे यह वही वीरू है जिसने बसंती के साथ मिलकर ग्राम फुटहामुड़ा में आंगनबाड़ी केंद्र भवन में शरण दिलाये गए 22 पहाड़ी कोरवाओं में से दो कोरवा दादी-पोते को मारा था । इसके बाद बालको आवासीय क्षेत्र से लगे वन बैरियर के पास उत्पात मचाया । दैहान पारा बस्ती में घुसकर पार्षद इंदिरा नवरंग के घर में तोड़फोड़ करने के साथ रखा धान चट कर गए। झगरहा बस्ती में घुसकर कार, मोटरसाइकिल और घर को नुकसान पहुंचाया। कुल मिलाकर इनकी दहशत लगातार बनी हुई थी। हालांकि वीरू की जान करंट ने ले ली है। देखना यह है कि वीरू के बाद अकेली हुई बसंती वापस सरगुजा की ओर रुख करती है या कोरबा के जंगल में ही रहती है ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!