करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, दो झुलसे

- Advertisement -

कोरबा@M4S; कार्तिक महोत्सव में लगे मेला में व्यवसाय करने पहुंचा व्यवसायी करंट की चपेट में आकर झुलस गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं उसके भाई व पिता भी झुलस गए हैं। आनन फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। दुकान के लिए लोहे का खंभा लगाते समय  हाईटेंशन के संपर्क में आ जाने से घटना हुई।
मूलत: मध्यप्रदेश के मैहर में निवासी सुरेश (50 वर्ष) अपने दो पुत्र शुभम (22 वर्ष) व सत्यम (19 वर्ष) के साथ  घूम घूम कर चश्मा व बेल्ट की दुकान लगाने का काम करते हैं। इस सिलसिले में वह अपने दोनों पुत्रों के साथ भिलाईबाजार में आयोजित कार्तिक महोत्सव में दुकान लगाने आया हुआ था। रविवार शाम 6.45 बजे सत्यम भाई व पिता के साथ दुकान लगाने के लिए लोहे का खंभा लगा रहा था। ऊपर से गुजरी हाईटेंशन विद्युत तार से लोहे के खंभे का संपर्क हो गया। जिससे सत्यम को करंट का जोरदार झटका लगा। घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गया। पास मौजूद भाई शुभम व पिता भी करंट की चपेट में आए। आनन-फानन में उनहें पीएचसी भिलाईबाजार लाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। लगभग 90फीसदी झुलसे सत्यम की मौत हो गई जबकि शुभम व सुरेश को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मामले की सूचना पर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!