बिलासपुर@M4S:एसईसीएल वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन के टैगोर हॉल में दिनांक 25.11.2012 को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एस.के. पाल के विशिष्ट आतिथ्य, पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक व्ही.के. सहगल, एम.पी. दीक्षित, एन.सी. झा, पूर्व निदेशक तकनीकी संचालन एल.के. श्रीवास्तव, एन.के. सिंह, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव, एसईसीएल संचालन समिति के नाथूलाल पाण्डे (एचएमएस), मजरूल हक अंसारी (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमएसी), वी.एम. मनोहर (सीटू), ए. के. पाण्डेय (सीएमओएआई), एसईसीएल कल्याण बोर्ड, एसईसीएल सुरक्षा समिति, सिस्टा, कौंसिल एवं ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए अधिकारी-कर्मचारीगण, विभिन्न विभागाध्यक्षों व स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में एसईसीएल का 38वॉं स्थापना दिवस सोल्लास मनाया गया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने सभी को एसईसीएल स्थापना दिवस की ढेर सारी बधाई दी तथा कहा कि किसी भी संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर हम उस संस्था के स्वर्णीम इतिहास, वर्तमान उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं पर विचार करते हैं। अतः आज के दिन इन बातों को विचार करते हुए हम एकजुटता से लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर हों।
निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एस.के. पाल ने कहा कि एसईसीएल का स्वर्णीम इतिहास रहा। एसईसीएल अपने स्थापना काल से ही नम्बर-1 कम्पनी रही है। यहॉं के अधिकारी-कर्मचारी, श्रमसंघ प्रतिनिधिगण एकजुटता से दिए गए निर्धारित लक्ष्य को अवश्य ही हासिल कर लेंगे। उन्होंने अपने उद्बोधन में भविष्य की कार्ययोजनाओं पर सविस्तार प्रकाश डाला।
पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक व्ही.के. सहगल, एम.पी. दीक्षित, एन.सी. झा, पूर्व निदेशक तकनीकी संचालन एल.के. श्रीवास्तव, एन.के. सिंह, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव ने कहा कि प्रारंभ से ही एसईसीएल की गौरवमयी उपलब्धियॉं रही हैं। एसईसीएल कम्पनी एवं उसके अधिकारी-कर्मचारी सभी की मेहनत और लगन से दिन-प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर होते रहें यही कामना है । अंत में उन्होंने इस आयोजन पर आमंत्रण के लिए प्रबंधन को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर एसईसीएल संचालन समिति के नाथूलाल पाण्डे (एचएमएस), मजरूल हक अंसारी (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमएसी), वी.एम. मनोहर (सीटू), ए. के. पाण्डेय (सीएमओएआई) ने कहा कि एसईसीएल स्थापना दिवस के अवसर पर हम यहॉं उपस्थित हुए हैं, आज कम्पनी जिस शिखर पर है उसमें मेहनतकश मजदूर भाइयों का श्रम है जिन्हें शत्-शत् नमन करते हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं समस्त मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों व मंचस्थ अतिथियों, एसईसीएल संचालन समिति, कल्याण समिति, सुरक्षा समिति, सिस्टा, कौंसिल एवं ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शाल, श्रीफल व पुष्पहार से आत्मीय सम्मान किया गया।
इसके पूर्व एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन प्रांगण में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एस.के. पाल, विभिन्न विभागाध्यक्षो, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वज फहराया एवं शहीद स्मारक, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की स्थापित प्रतिमा एवं खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किए।
स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण/सीएसआर) डॉ. के.एस. जार्ज ने दिया। कार्यक्रम में सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सनीश चन्द्र ने निभाया ।
इस अवसर पर संवाद सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें भूतपूर्व निदेशक मण्डल तथा सीएमडी ने अपने तकनीकी ज्ञान व प्रबंधकीय कौशल पर अपने विचार साझा किए ।
श्रमवीर पुरस्कृत हुए
एसईसीएल वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन के टैगोर हॉल में आज दिनांक 25.11.2022 को एसईसीएल स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, विशिष्ट अतिथि निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना के विशिष्ट आतिथ्य, अति विशिष्ट अतिथियों पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक व्ही.के. सहगल, एम.पी. दीक्षित, एन.सी. झा, पूर्व निदेशक तकनीकी संचालन एल.के. श्रीवास्तव, श्री एन.के. सिंह, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव, एसईसीएल संचालन समिति के नाथूलाल पाण्डे (एचएमएस), मजरूल हक अंसारी (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमएसी), वी.एम. मनोहर (सीटू), ए. के. पाण्डेय (सीएमओएआई) के करकमलों से निम्न श्रमवीरों को पुरस्कृत किया गया।
ओव्हरआल परफारमेन्स आफ एरिया-प्रथम-गेवरा एरिया, द्वीतीय-कोरबा एरिया, तृतीय-सोहागपुर एरिया रहा । ओव्हरआल परफारमेन्स आफ ओपनकास्ट माईन-प्रथम-अमलाई ओसी साहेगपुर एरिया, द्वीतीय-गेवरा ओसी, तृतीय-मानिकपुर ओसी रहा। ओव्हरआल परफारमेन्स ऑफ अण्डरग्राउण्ड माईन -प्रथम-रानीअटारी यूजी चिरमिरी एरिया, द्वीतीय-विजय वेस्ट यूजी चिरमिरी एरिया, तृतीय-बंगवार यूजी सोहागपुर एरिया रहा।
अण्डरग्राऊण्ड माईन-बेस्ट एसडीएल आपरेटर-प्रथम- रामचरण पाली यूजी जोहिला, द्वीतीय-श्री हरिबंश भटगांव यूजी भटगांव, तृतीय- यज्ञदत्त हल्दीबाड़ी यूजी हसदेव रहे। बेस्ट एलएचडी आपरेटर-प्रथम- लल्लन प्रसाद राजेन्द्र यूजी सोहागपुर, द्वीतीय बीर सिंह मीरा यूजी जमुना-कोतमा, तृतीय- शिव प्रसाद गायत्री यूजी बिश्रामपुर क्षेत्र रहे। बेस्ट ड्रिलर-प्रथम- सदानंद आमाडाण्ड यूजी जमुना कोतमा, द्वीतीय गंगू पाली यूजी जोहिला, तृतीय अविनाश दामिनी यूजी सोहागपुर रहे। बेस्ट यू.डी.एम. आपरेटर-प्रथम राजू बेहराबांध यूजी हसदेव, द्वीतीय नेम साय बलरामपुर यूजी बिश्रामपुर, तृतीय पंचराम ढेलवाडीह यूजी कोरबा रहे। बेस्ट अण्डरग्राउण्ड वर्कर-प्रथम ईश्वर दास नवापारा यूजी भटगांव, द्वीतीय मुन्नालाल सुराकछार यूजी कोरबा, तृतीय बिप्रो कुरासिया यूजी चिरमिरी रहे। ओपनकास्ट माईन-बेस्ट शावेल आपरेटर-प्रथम लव कुमार अमलाई ओसी सोहागपुर, द्वीतीय-एन. अजीत कुमार गेवरा ओसी गेवरा, तृतीय-निरज मिश्रा दीपका ओसी दीपका रहे। बेस्ट डम्पर आपरेटर-प्रथम महेश प्रसाद उपाध्याय कुसमुण्डा ओसी कुसमुण्डा, द्वीतीय शिवदयाल गेवरा ओसी गेवरा, तृतीयअवधेश बिहारी सोनी अमलाई ओसी सोहागपुर रहे। बेस्ट ड्रेगलाईन आपरेटर-प्रथमरामलाल पटेल चिरमिरी ओसी चिरमिरी, द्वीतीय दारा सिंह चिरमिरी ओसी चिरमिरी, तृतीय-श्री एसपी साकेत धनपुरी ओसी सोहागपुर रहे। बेस्ट ड्रिल आपरेटर-प्रथम लिम्बेश्वर प्रसाद साहू दीपका ओसी दीपका, द्वीतीय रामबंश चिरमिरी ओसी चिरमिरी, तृतीय डोला राम गेवरा ओसी गेवरा रहे। बेस्ट डोजर ऑपरेटर-प्रथम विद्याधर आमगांव ओसी बिश्रामपुर, द्वीतीय चंदराम मानिकपुर ओसी कोरबा, तृतीयजीपी मिश्रा कुसमुण्डा ओसी कुसमुण्डा रहे। छःमाही उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति हेतु एसईसीएल के सोहागपुर क्षेत्र के बंगवार यूजी, खैरहा यूजी एवं अमलाई ओसी, जोहिला क्षेत्र के नौरोजाबाद वेस्ट यूजी, उमरिया यूजी, विन्ध्या यूजी, जमुना कोतमा क्षेत्र के भद्रा यूजी एवं मीरा यूजी, हसदेव क्षेत्र के राजनगर आरओ यूजी, झिरिया यूजी, वेस्ट जेकेडी यूजी, बिजुरी यूजी, बेहराबांध यूजी, कुरजा यूजी, कपिलधारा यूजी, हल्दीबाड़ी यूजी, चिरमिरी क्षेत्र के बरतुंगा हिल यूजी, कुरासिया यूजी, रानीअटारी यूजी, विजय वेस्ट यूजी, बिश्रामपुर क्षेत्र के बलरामपुर यूजी, भटगांव क्षेत्र के भटगांव यूजी, शिवानी यूजी, जगन्नाथपुर यूजी, बैकुण्ठपुर के कटकोना 1/2 यूजी, कोरबा के मानिकपुर ओसी, सरायपाली ओसी, रायगढ़ क्षेत्र के छाल ओसी एवं जामपाली ओसी को भी पुरस्कृत किया गया।