एसईसीएल के रवैय्ये से ग्रामीण नाराज,विधायक केरकेट्टा ने प्रबंधन के खिलाफ सडक़ पर उतरने की दी चेतावनी

- Advertisement -

कोरबा@M4S: जिले के पाली-तानाखार से विधायक ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर एसईसीएल के रवैय्ये से नाराज हैं। विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने एसईसीएल के खिलाफ सडक़ पर उतरने की चेतावनी दी है। विधायक ने एसईसीएल रानी अटारी के जीएम को पत्र लिखकर ग्रामीणों के साथ 23 नवंबर से गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है।
विधायक ने इस संबंध में ग्रामीणों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श भी किया। विधायक ने कहा कि एसईसीएल की कोल ट्रांसपोर्ट की सभी गाडिय़ों को रोका जाएगा। इन्ही गाडिय़ों की वजह से क्षेत्र की 18 किलोमीटर सडक़ खऱाब है। प्रभावित क्षेत्रों में एसईसीएल कोई भी विकास कार्य नहीं कर रहा है जिससे ग्रामीण खासे नाराज है। विधायक ने लिखा है कि कोरबा एरिया में एस.ई.सी.एल.  रानी अटारी, विजय वेस्ट खदान संचालित है। भूमिगत रानी अटारी, विजयवेस्ट खदान से कोयला लोडिंग बीजाडांड़, तनेरा, सरमा, कोरबी होते हुए परिवहन की जाती है। उक्त ग्रामों से गुजरनी वाली सडक़ से कोल साइडिंग का परिचालन दिन रात किया जाता है। जिसके कारण सडक़ मार्ग जर्जर होकर खराब हो गया है। सडक़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है ।बड़े-बड़े गढ्ढे बन चुके है। उक्त मार्ग 20 वर्ष पुराना है जिसको दोबारा कभी पक्की डामर सडक़ नहीं बनाया गया है।आवश्यकतानुसार गढ्ढो में मिट्टी एवं बोल्डर डालकर भर दिया जाता है जिससे धूल-डस्ट दिनभर उड़ते रहता है। पानी छिडक़ाव भी नहीं किया जाता है। लगातार धूल-डस्ट के कारण ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है तथा श्वास संबंधित बीमारियो से भी प्रभावित हो रहे है। आम नागरिको का आवागमन बाधित होने के साथ-साथ ग्रामीणों को अनावश्यक दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ रहा है। खदान आसपास 10 किमी के प्रभावित ग्राम पंचायत पुटीपखना, बीजाडांड़,  केंदई, अड़सरा, रानीअटारी, तनेरा, सरमा, धवलपुर, सेन्दुरगढ़, सेन्हा, अमलीबहरा,  जल्के,  पनगवां, हरदेवा, कोरबी में विगत 20 वर्षो में सी.एस.आर. से भी कोई विशेष कार्य नहीं कराया गया है। इस संबंध में प्रबंधन को कई बार फोन से अवगत भी कराया जा चुका है किन्तु आज दिनांक तक कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है जिससे क्षेत्र की जनता आक्रोशित है। क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर दिनांक 23 नवंबर से अनिश्चित कालीन उग्र धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!