एनीमिया मुक्ति के लिये दस जनवरी से चलेगा सघन अभियानखून जाॅंच के साथ किषोरी बालिकाओं और महिलाओं को दी जायेंगी आयरन टेबलेट्ससमय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरबा जिले को एनीमिया से मुक्त करने के लिये दस जनवरी से सघन अभियान शुरू होगा। दस फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य अमला गांवों में जाॅंच षिविर आयोजित कर सभी किशोरी  बालिकाओं और महिलाआंे की खून की जाॅंच करेगा। खून की कमीं से होने वाली बीमारियों के ईलाज के साथ-साथ खून की कमीं वाली बालिकाओं और महिलाओं को आयरन टेबलेट्स भी वितरित किये जायेंगे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने आज इस अभियान की तैयारी के लिये संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में जरूरी निर्देष दिये। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागांे के काम-काज की गहन समीक्षा की और कार्य में प्रगति लाने के निर्देष दिये। इस बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. जयवर्धन, नगर निगम आयुक्त श्री राहुल देव, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रिंयका महोबिया सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।  बैठक में कलेक्टर ने गौठानों में बनने वाले कम्पोष्ठ खाद के प्रमाणीकरण की भी समीक्षा की और कृषि विभाग के उप संचालक को इस संबंध मंे सभी जरूरी कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने खाद की सैम्पलिंग कराकर प्रमाणीकरण के लिये भेजने की व्यवस्था के निर्देष उप संचालक कृषि को दिये। कलेक्टर ने जिले में काजू और मषरूम उत्पादन की संभावनाओं और ग्रामीणों को इनसे जोड़ने के लिये विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देष उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को दिये। श्रीमती कौषल ने प्रधानमंत्री षिकायत निवारण पोर्टल, मुख्यमंत्री जन चैपाल सहित जिला स्तर पर प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में करने के निर्देष अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिला अस्पताल में नये मानव संसाधन की भर्ती के लिये भी सूचना जारी करने के निर्देष सिविल सर्जन को दिये।  बैठक में कलेक्टर ने निर्देषित किया कि सभी गौठानों में पषुओं के लिये ग्रामीणों से पैरादान कराया जाये। उन्होंने जिले में कट चुकी धान की फसल के बाद बचे पैरा को खेतों से उठाकर गौठानों तक पहुॅंचाने के लिये स्थानीय स्तर पर ट्रेक्टर आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देष दिये। गौठानों में पषुओं को भेजने एवं पैरादान हेतु ग्रामीण पषुपालकों को प्रोत्साहित करने पैरादान शपथ पत्र, पैरादान रजिस्टर संधारण, पैरादान हेतु जागरूकता रैली आदि आयोजित करने हेतु निर्देषित किया गया। बड़े बकायादारों से वसूली तेज करने के निर्देष- कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में उपस्थित सभी राजस्व अधिकारियों द्वारा अब तक की गई राजस्व वसूली के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बड़े बकायादारों की सूची बनाकर उनसे प्राथमिकता के आधार पर राजस्व की वसूली करने के निर्देष अधिकारियों को दिये। श्रीमती कौषल ने विभिन्न प्रकार की राजस्व की शासन के पक्ष में बकाया राषि की वसूली तेज करने के निर्देष राजस्व अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने पंचायतों के सरपंच-सचिवों द्वारा की जाने वाली शासकीय राषि की वसूली में भी तेजी लाने के निर्देष सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिये।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!