एनटीपीसी में राज्य जूनियर फूटबाल स्पर्धा का आग़ाज़

- Advertisement -

कोरबा@M4S:एनटीपीसी कोरबा के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में राज्य जूनियर फुटबाल स्पर्धा का शुभारंभ श्री नीरज कुमार सिन्हा कार्यकारी निदेशक द्वारा किया गया। उपस्थित अतिथियों ने इस अवसर पर खिलाड़ियों एवं मैच के ऑफिसियल से परिचय प्राप्त किया।
स्पर्धा का पहला मैच कोरबा एवं बालौद के मध्य खेला गया जिसमें बालोद के हिमांशु कुमार कोला जर्सी नंबर ०७ ने खेल के १०,४०,४२ मिनट में लगातार गोल करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की। कोरबा के किशन यादव जर्सी नंबर १९ ने खेल के ४७ और ८१ मिनट्स में २ गोल किये और नीलेश कुमार जर्सी नंबर ११ ने १ गोल किया। इस रोमांचक मैच में बालौद के हिमांशु कुमार ने मैच समाप्ति के ६ मिनट पहले चौथा गोल दागते हुए कोरबा के खिलाफ अपने टीम को ४/३ से जीत दिलायी।

दूसरा मैच सूरजपुर एवं रायगढ़ जिले के फूटबाल टीमों के मध्य खेला गया। इस एक तरफा मुक़ाबले में सूरजपुर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपनी टीम को ९/० से विजयश्री दिलायी। सूरजपुर के खिलाड़ी जर्सी नंबर १० खेमेश्वर ने भी खेल के २३, ३१, ३६, ३८ मिनट ४ गोल के माध्यम से अपनी हैट्रिक पूरी की। जर्सी नंबर ७ के विवेक ने २ गोल खेल के २१ और ६० मिनट्स में किये। जर्सी नंबर ८, ११, ९ के खिलाड़ी गिरधारी, दिव्यांशु और उमा ने एक एक गोल क्रमशः ५७,५८ और ६८ मिनट्स में किये।

मैच के मैच कमिश्नर एस एस मुखर्जी थे। मैच रेफरी मयूर हथेल व श्री गजभूषण तांडी, सहायक रेफरी रवीन्द्र कुमार, विजय आनंद दड़ेल, ललित किशोर, पप्पू कुमार, फ़ोर्थ ऑफिसियल सुनील कुमार साहू व तमाल साहू थे,इस अवसर पर सिन्हा के साथ श्रीधर मधुकर चौथाईवाले, महाप्रबन्धक प्रचालन एवं अनुरक्षण, सी दक्षिणमूर्ति, महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएँ, देवेन्द्र नाथ तिवारी, महाप्रबंधक अनुरक्षण, बासुराज गोस्वामी, महाप्रबंधक ईधन प्रबंधन, असित दत्ता, महाप्रबंधक प्रचालन, चंद्रशेखर बाबूराव महाजन, अपर महाप्रबंधक सी एंड एम, सिद्धार्थ शंकर दास, अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन, संजीत कुमार मिंज, उप-महाप्रबंधक मानव संसाधन व बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!